डेढ़ करोड़ की ठगी में पवन सिंह पर एफआईआर
वाराणसी, 20 अगस्त (एजेंसियां)। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह कानूनी संकट में फंस गए हैं। वाराणसी की कोर्ट ने 13 अगस्त 2025 को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कारोबारी विशाल सिंह ने आरोप लगाया है कि साल 2018 की फिल्म बॉस में निवेश करवाकर करीब 1.25 करोड़ की ठगी की गई। पीड़ित विशाल का कहना है कि पवन सिंह और अन्य लोगों ने मोटे मुनाफे का वादा किया, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद पैसे नहीं लौटाए। विशाल ने बताया कि जब उन्होंने पैसे मांगे तो टालमटोल शुरू हो गया। आरोप है कि पवन सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद मामला कोर्ट पहुंचा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रथम द्रष्टया आरोप सही मानते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। फिल्म के चार अन्य लोगों पर भी केस दर्ज होगा। मामला अब पुलिस जांच के अधीन है।
#पवनसिंह, #ठगीकामामला, #FIR, #FraudCase, #BhojpuriActor, #पवनसिंहठगी, #CrimeNews, #BollywoodNews, #UPNews, #IndianCelebrities