#लखनऊ, #रायबरेली, #प्रदूषणनियंत्रणबोर्ड, #ईंटभट्ठा, #अनियमितता, #निलंबन, #उत्तरप्रदेशखबर, #पर्यावरणसंरक्षण, #UPNews, #PollutionControlBoard
ईंट-भट्ठों को संचालन की सहमति में अनियमितता, रायबरेली के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी निलंबित
ईट-भट्ठों को संचालनार्थ सहमति (सी०टी०ओ) निर्गत किये जाने में अनियमितता किये जाने की प्राप्त हुई थी शिकायतें
On
लखनऊ, दिनांक 23 अगस्त , (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, रायबरेली श्री प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को अनियमितता के कारण निलंबित कर दिया गया है।
श्री प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के विरूद्ध उनके क्षेत्र के अंतर्गत आच्छादित ईंट-भट्ठों को संचालनार्थ सहमति (सी०टी०ओ) निर्गत किये जाने में अनियमितता किये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण एवं जाँच कराने हेतु प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों की तीन समिति गठित कर प्रकरण जाँच करायी गयी थी। जाँच में दोषी पाये जाने पर क्षेत्रीय अधिकारी, रायबरेली श्री प्रदीप कुमार विश्वकर्मा के निलंबन आदेश निर्गत कर दिये गये है।