सरगना छांगुर के धर्मांतरण गैंग में सपा नेता भी शामिल

सरगना छांगुर के धर्मांतरण गैंग में सपा नेता भी शामिल

लखनऊ, 20 अगस्त (एजेंसियां)। सरगना छांगुर के धर्मांतरण गिरोह में सपा का नेता भी शामिल पाया गया है। कुशीनगर की एक पीड़िता ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के लखनऊ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार कियाउसका धर्मांतरण कराया और फिर शारीरिक शोषण के बाद उसे छोड़ दिया।

पीड़िता ने बताया कि 2017 में जब वह हाई स्कूल की छात्रा थीतब उसकी मुलाकात बबलू खान उर्फ रफी खान से हुई। बबलू उसे अपने घर ले गया और तीन दिन तक उसका रेप करता रहा। बाद में उसने अपने दोस्त नौशाद उर्फ नाटा नवाब और आलमगीर अंसारी से मिलवायाजो उसे छांगुर के पास ले गए। पीड़िता ने बताया कि छांगुर ने उसे नशीला पदार्थ और जूठा पान खिलाकर नौशाद के साथ उसका निकाह करवाया और धर्मांतरण करा दिया।

आरोपियों की पहचान समाजवादी पार्टी के नेता के रूप में हुई हैजिनकी तस्वीरें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नौशाद उसे मुंबई ले गयाजहां वह एक साल तक रही और लगातार उसका शारीरिक शोषण किया गया। यह पहली बार नहीं है जब छांगुर गैंग के जघन्य अपराधों का खुलासा हुआ। इससे पहले बेंगलुरु और औरैया की पीड़ितों ने भी अपनी कहानी सुनाई थी। बेंगलुरु की पीड़िता ने बताया था कि सऊदी अरब में उसके साथ गैंगरेप हुआ और उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख एंठे गए। आरोपी राजू राठौर ऊर्फ वसीम ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। औरैया की पीड़िता ने बताया कि शराब की लत छुड़ाने के बहाने उसके पिता को झांसे में लिया गया और फिर आरोपित ने उससे शादी कर ली।

इन सभी मामलों में पीड़िताएं बताती हैं कि अपराधियों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त थाजिसके कारण उनकी शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष ने पुलिस पर बिना पैसे के मदद न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि छांगुर पीर के गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जाएक्योंकि उसके गुर्गे अभी भी बाहर घूम रहे हैं और पीड़ितों के लिए खतरा बने हुए हैं।

Read More गढ़चिरौली-नारायणपुर सीमा पर 8 घंटे चली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

#धर्मांतरणगैंग, #छांगुर, #सपानेता, #धर्मपरिवर्तन, #UPNews, #ConversionCase, #ReligiousConversion, #CrimeNews, #SamajwadiParty, #IndiaNews

Read More अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए मोदी ने की बैठक