जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर रिलीज
नयी दिल्ली 11 सितंबर (एजेंसी)। अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अभिनय से सजी फिल्म जॉली एलएलएबी 3 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया।
स्टार स्टूडियोज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ट्रेलर लॉन्च की जानकारी देते हुए लिखा, "जब दो जॉली हों आमने- सामने, तो होगा डबल कॉमेडी, डबल धमाल, बवाल और कलेश!" स्टूडियो ने जानकारी दी कि जॉली एलएलबी फ्रेंचायजी की यह तीसरी फिल्म है और यह 19 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
अक्षय और अरशद अभिनीत यह फिल्म इस फ्रेंचायजी की पिछली दो फिल्मों की ही तरह ही अदालत की कहानी है, लेकिन इसमें पिछली फिल्मों के दोनों जॉली आमने-सामने होंगे।
इसमें जॉली एलएलबी के जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद) और और जॉली एलएलबी टू के जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) की अदालत में एक दूसरे की दलीलों को काटते दिखेंगे। इस लड़ाई में जीते जो भी, लेकिन दर्शकों को भरपूर मजा आने वाला है, क्योंकि 3 मिनट 16 सेकेंड के इस ट्रेलर में दोनों के बीच लगातार तीखी नोंक-झोंक का नजारा मिलता है।
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक व्यापारी (गजराज राव) के एक किसान की जमीन हड़पने और उसके बाद की कानूनी लड़ाई पर केंद्रित है। यह फिल्म अदालत के गंभीर वातावरण के स्टीरियोटाइप को तोड़ती है और कानूनी लड़ाई को हल्के फुल्के अंदाज में ऐसे पेश करती है मानो कि यह अपने मोहल्ले में होने वाली लड़ाई हो।
जॉली एलएलबी 3 के साथ सौरभ शुक्ला फिर से जज की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में सौरभ शुक्ला को अपने पुराने अंदाज में देखकर एक अलग अनुभूति होती है।
#जॉलीएलएलबी3, #JollyLLB3Trailer, #AkshayKumar, #ArshadWarsi, #Bollywood, #CourtroomDrama, #ComedyDrama, #HindiCinema