स्वामी विवेकानंद को याद किया
लखनऊ, 11 सितम्बर। प्रतिवर्ष की भाँति शिकागो की धर्मसंसद मे स्वामी विवेकानंद जी द्वारा हिंदुत्व एवं भारतीय दर्शन पर दिये गये प्रथम भाषण की स्मृति में झण्डेवाला पार्क (अमीनाबाद) में उत्तर प्रदेश के सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा व कार्यक्रम के आयोजक पूर्व नेता विधान परिषद विन्ध्यवासिनी कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया ।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुये उनके जीवन चारित्र को प्रत्येक मानव को स्वयं मे अंगीकार करने की बात कही। आपने ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने हास्र हो रही सनातन संस्कृति का परचम पूरी दुनिया मे पुनर्स्थापित करने का काम किया। कार्यक्रम के आयोजक विन्ध्यवासिनी कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने जब पुरे विश्व मे विदेशी संस्कृति का बोलबाला था ,उस समय न केवल पुनह सनातन संस्कृति के दर्शन से विश्व को परिचित कराया ,वरन् पुरे विश्व मे हमारी प्राचीनतम सनातन संस्कृति ,वेद ,गीता इनसे ही सम्पूर्ण मानव जाति एवं विश्व का कल्याण होगा ,इस बात की स्वीकार्यता उस सभा मे आए दुनिया भर के विभिन्न मतावलंबीयो को करायी।
कार्यक्रम मे गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, मध्य विधान सभा के उपविजेता रजनीश गुप्ता,जयति श्रीवास्तव, अधिवक्ता देवेश कुमार, अधिवक्ता विश्वेष कुमार, किशन लोधी, पार्षद राजीव बाजपेयी, अधिवक्ता विकर्ष श्रीवास्तव, शैलू सोनकर, राजेश लोधी, अमित द्विवेदी, अधिवक्ता नितीश श्रीवास्तव सहित उपस्थित अनेक गणमान्य लोगो ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।
#स्वामीविवेकानंद, #विवेकानंदजयंती, #भारतकागौरव, #प्रेरणास्त्रोत, #युवाप्रेरणा, #राष्ट्रीयगौरव, #HinduPhilosophy, #Vedanta, #SpiritualLeader, #IndianCulture