जय शाह ने लियोनेल मेसी को भेंट की टीम इंडिया की जर्सी
टी20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट भी किया गिफ्ट, CM रेखा गुप्ता रहीं मौजूद
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर,(एजेंसियां)।भारतीय खेल जगत के लिए सोमवार का दिन खास रहा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शुमार लियोनेल मेसी को टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जर्सी भेंट की। यह खास कार्यक्रम दिल्ली के ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां खेल और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भारत के महान फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी।
कार्यक्रम के दौरान जय शाह ने न सिर्फ लियोनेल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी सौंपी, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाले टी20 विश्व कप मैच का टिकट भी उन्हें उपहार स्वरूप दिया। खास बात यह रही कि जर्सी पर मेसी का नाम और उनका प्रसिद्ध जर्सी नंबर अंकित था, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों और जयकारों से इस पल को यादगार बना दिया।
जय शाह ने कहा कि भारत और वैश्विक खेल जगत के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और ऐसे आयोजन खेलों के बीच की सीमाओं को तोड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल के प्रति भी जुनून तेजी से बढ़ रहा है और मेसी जैसे खिलाड़ी की मौजूदगी देश के युवा खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक है।
इस मौके पर लियोनेल मेसी ने भी भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, वह अविस्मरणीय है। मेसी ने कहा, “हम इस प्यार को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। हम निश्चित रूप से भारत लौटेंगे—चाहे किसी मैच के लिए हो या किसी और अवसर पर। भारत में बिताए इन दिनों के दौरान जो स्नेह और अपनापन मिला, वह हमारे लिए एक खूबसूरत अनुभव रहा है।”
मेसी का यह दौरा उनके ‘GOAT इंडिया टूर’ का हिस्सा था और दिल्ली में यह दौरे का तीसरा और अंतिम दिन था। वह दोपहर में दिल्ली पहुंचे और सीधे अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, जहां उनके सम्मान में एक भव्य आयोजन रखा गया था। स्टेडियम में पहुंचते ही दर्शकों ने खड़े होकर तालियों और नारों के साथ फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी का स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान ‘सेलिब्रिटी मेसी ऑल स्टार्स’ और ‘मिनर्वा मेसी ऑल स्टार्स’ के बीच एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया। मैच में मिनर्वा ऑल स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेलिब्रिटी मेसी ऑल स्टार्स को 6-0 से शिकस्त दी। हालांकि स्कोरलाइन से ज्यादा दर्शकों का ध्यान मेसी की मौजूदगी और उनके हर एक मूव पर टिका रहा। स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और बड़ी संख्या में प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लाइव देखने के लिए पहुंचे थे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से न सिर्फ राजधानी की वैश्विक पहचान मजबूत होती है, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ती है। वहीं बाइचुंग भूटिया ने कहा कि मेसी जैसे खिलाड़ी का भारत आना भारतीय फुटबॉल के लिए भी सकारात्मक संदेश है।
कुल मिलाकर, जय शाह द्वारा मेसी को टीम इंडिया की जर्सी और टी20 वर्ल्ड कप का टिकट भेंट किया जाना भारत और वैश्विक खेल संस्कृति के बीच बढ़ते रिश्तों का प्रतीक बन गया है। यह आयोजन क्रिकेट और फुटबॉल—दोनों खेलों के प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल साबित हुआ।

