यूपी-बिहार सहित 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश
मध्य प्रदेश के 5 जिलों में हीटवेव की चेतावनी; तापमान 42° पहुंच सकता है
नई दिल्ली, 20 अप्रैल(एजेंसी)। देशभर में अप्रैल के शुरुआती दिनों में तेज गर्मी के बाद एक बार फिर मौसम बदला है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत 20 राज्यों में आज रविवार को आंधी-बारिश की संभावना है। केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट है।
इधर राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में आज लू (हीटवेव) की आशंका है। इन राज्यों के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 42°C तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने MP के रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। बीते दिन प्रदेश के 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा था।
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 3 की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में रविवार सुबह बारिश के बाद बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। जम्मू-श्रीनगर हाईवे (NH-44) पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने से रास्ते बंद हो गए। अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है।