जी किशन रेड्डी ने आईसीएसआई हैदराबाद के नए भवन की रखी आधारशिला
हैदराबाद, 21 अप्रैल (एजेंसी)। केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री एवं तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने खैरताबाद के आनंदनगर में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई), हैदराबाद चैप्टर के नए भवन की रविवार को आधारशिला रखी।
श्री रेड्डी ने हैदराबाद चैप्टर के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेकर खुशी जताई और इसे देश की कॉर्पोरेट प्रशासन व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि कंपनी के सचिव देश की कॉर्पोरेट प्रशासन की रीढ़ बन गए हैं।
श्री रेड्डी ने कहा, "इस विश्वसनीयता ने घरेलू और विदेशी निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित किया है, जिससे हमें वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने में मदद मिली है।"
उन्होंने बताया कि भारत पहले से ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और अगले दो वर्षों में इसके पांच खरब डॉलर के आंकड़े को पार करने का अनुमान है।
उन्होंने कहा, "बौद्धिक और पेशेवर प्रतिभा के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है। ऐसे कौशल विकसित करना न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए है, बल्कि समाज और दुनिया की उन्नति में योगदान देने के लिए भी है।"