200 से ज्यादा हमले कर इस्लामी जिहादी ढेर
इजरायल ने गाजा पर किए जोरदार हमले
यरूशलेम, 21 अप्रैल (एजेंसी)। इजरायल ने पिछले तीन दिनों के दौरान समूची गाजा पट्टी पर 200 से भी ज्यादा बार हवाई हमले किए हैं जिसमें इस्लामी जेहाद आंदोलन का एक आतंकी मारा गया।
इजरायली सेना ने सोमवार को यहां बताया कि पिछले तीन दिनों के दौरान किए गए हमलों मे आतंकियो के आधारभूत संरचना से जुड़ी जगहों और आतंकी ठिकानों, राकेट छोड़ने की जगहों, निशानेबाजों , हथियारों के डिपो और कमांड स्थलों को निशाना बनाया गया है। इन हमलों मे आतंकी अहमद मंसौर मारा गया है जिसने सात अक्तूबर 2023 में इजरायल पर किए गए हमलों में भाग लिया था। बाद में उसने इजरायल के खिलाफ राकेट हमलों का निर्देश भी दिया था।
सेना ने बताया कि रफाह शबूरा और तेल अल सुल्तान में इजरायली सैनिकों ने आतंकियों के मूलभूत ढांचे को नष्ट कर वहां से भारी मात्रा में ग्रेनेड, असलहों और अन्य सैन्य सामानों की बरामदगी की है। इसके अतिरिक्त हाल ही में बने मोराग कारीडोर से भी सैनिकों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर हमास के आधारभूत ठिकानों को नेस्तानाबूद कर कई आतंकियो को ढेर कर दिया है।
गौरतलब है कि मोराग कारीडोर रफाह को खान युनूस और गाजा के अन्य हिस्सों से विलग करता है।
इस बीच फलीस्तीन समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए के मुताबिक उत्तरी गाजा में इजरायली हवाई हमलों मे उस इमारत को निशाना बनाया गया जिसे आतंकियों का मूलभूत ठिकाना बताया गया। वहां से कई आंतकियों की गिरफ्तारी भी की गई। इजरायली सेना ने हमास के निशानेबाजों की चौकियों को भी नष्ट कर दिया है। सोमवार को हुए इन हमलों मे कम से कम आठ लाेगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है।