इटावा सफारी में शेरनी रूपा में दिया चार शावकों को जन्म

इटावा सफारी में शेरनी रूपा में दिया चार शावकों को जन्म

इटावा , 21 अप्रैल (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में रूपा शेरनी ने सोमवार को चार शावकों को जन्म दिया है।
पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल ने बताया कि लायन सफारी में शेरनी रूपा ने पहला शावक को रात 1235 बजे, दूसरे को 0142 बजे,तीसरे को 0559 बजे और चौथे को 0910 बजे जन्म दिया है। शावकों के जन्म पर सफारी प्रबंधन के अधिकारी एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार कर रहे है। सफारी प्रबंधन ने शेरनी रूपा और उसके चारों शावको के सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है।


रूपा शेरनी के इन चारों शावकों के साथ ही इटावा सफारी पार्क में अब एशियाई शेर,शेरनियों और शावकों की संख्या बढ़कर 22 पहुंच गई है। सीसीटीवी के माध्यम से शावकों एवं शेरनी की निगरानी की जा रही है। शावक माँ का दूध पीने का प्रयास कर रहे है। सफारी के डॉक्टरों की टीम के अलावा कीपर से आदि नवजात शावकों की निगरानी करने में गहनता से जुटे हुए हैं। इटावा सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में 26 जून 2019 को जन्मी बब्बर शेरनी रूपा ने तीसरी बार आज चार शावकों को जन्म दिया है।
शेरनी रूपा की मीटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से पांच जनवरी को हुई थी। प्रसव की सम्भावित तिथि 17 अप्रैल से 21 अप्रैल होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था जिसके चलते आज शेरनी रूपा ने 20/21 अप्रैल की रात्रि में तीन शावकों को जन्म दिया है। इससे पूर्व तीन सितम्बर 2023 को शेरनी रूपा ने एक शावक को जन्म दिया गया था जिसे शेरनी के ओर से दूध न पिलाये जाने के कारण सफारी के कीपर एवं वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा हैण्ड फिडिंग करायी गयी थी, जो वर्तमान में करीब डेढ़ वर्ष का हो चुका है।


इससे पूर्व सफारी पार्क की शेरनी रूपा की मां जेसिका ने वर्ष 2016 में दो नर शावक सिम्बा व सुल्तान, वर्ष 2017 में नर शावक बाहुबली, वर्ष 2019 में दो मादा व एक नर शावक रूपा, सोना और भारत तथा वर्ष 2020 में दो मादा शावक गार्गी व नीरजा को जन्म दिया था।

Tags: