कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे, आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे
बिहार के मधुबनी से प्रधानमंत्री मोदी ने दी खुली चेतावनी
आतंकियों के मददगारों को भी खोज-खोज कर मारेगा भारत
करगिल से कन्याकुमारी तक पूरा देश इस दुख में एकजुट है
मधुबनी, 24 अप्रैल (एजेंसियां)। बिहार के मधुबनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए देशवासियों के लिए गहरा दुख व्यक्त करते हुए आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा, आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आतंकियों और उनके सरपरस्तों को मिट्टी में मिला देंगे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन से पहले दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस हमले में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा, उससे हर भारतीय दुखी और गुस्से में है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवनसाथी। करगिल से कन्याकुमारी तक पूरा देश इस दुख में एकजुट है और हमारा गुस्सा भी एक जैसा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, उससे पूरा देश व्यथित है। सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन्होंने यह हमला किया है और जिन्होंने इसकी साजिश रची है, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। मैं पूरी दुनिया को बिहार की धरती से कहता हूं कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूंढ़ कर सजा देगा। हम उन्हें धरती के किसी भी कोने से खोज निकालेंगे। भारत की आत्मा को आतंकवाद से नहीं तोड़ा जा सकता। आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा। हर आतंकी को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक आकाओं की कमर तोड़ कर रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन देशों और उनके नेताओं का शुक्रिया अदा किया, जो इस मुश्किल वक्त में भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, सभी पीड़ित परिवारों के दुख में पूरा देश साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा, भाई, पति मारा गया। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को, इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और मिलकर रहेगी। आतंक को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
पीएम ने आतंकवाद की जड़ें खत्म करने के लिए भारत के हर कदम उठाने का संकल्प जताया और कहा कि न्याय जरूर होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार के विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि गांव मजबूत होंगे, तभी भारत मजबूत होगा। पूज्य बापू भी यही मानते थे कि गांवों का विकास देश की तरक्की के लिए जरूरी है। पिछले एक दशक में पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। टेक्नोलॉजी के जरिए पंचायतों को सशक्त बनाया गया है। जमीनों के दस्तावेजों को डिजिटल करने से विवाद कम हो रहे हैं। 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए।
इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम का स्वागत किया और कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में बिहार में बहुत काम हुआ है। उन्होंने सड़क, बाढ़ नियंत्रण और स्वास्थ्य के लिए केंद्र की घोषणाओं का जिक्र किया। नीतीश कुमार ने मखाना बोर्ड के ऐलान की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने इस मौके पर बिहार की 869 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया और पीएम आवास योजना के तहत लोगों को घर की चाबियां सौंपीं।
पहलगाम हमले की गंभीरता को देखते मधुबनी की रैली अत्यंत सादगी से आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न तो फूल-मालाओं से स्वागत हुआ, न ही कार्यक्रम में कोई भव्यता दिखी। गर्मी के बावजूद जनता की अपार भीड़ प्रधानमंत्री को सुनने जरूर जमा हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही मंच पर पहुंचे, भीड़ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की यह पहली सार्वजनिक सभा थी। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, पहलगाम हमले की हम निंदा करते हैं। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है। नीतीश ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, पहलगाम में निर्दोष लोगों के साथ आतंकियों ने नृशंस कृत्य किया। प्रधानमंत्री मोदी उचित समय पर इसका उचित जवाब देंगे। रैली में एनडीए की जबरदस्त एकजुटता दिखी। भाजपा, जेडीयू, लोजपा (रामविलास) और अन्य सहयोगी दलों के नेता मंच पर एक साथ नजर आए।
रैली में पीएम मोदी ने बिहार को कई सौगातें दीं। उन्होंने लगभग 13,500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। गोपालगंज में 340 करोड़ की लागत से बनने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी गई। सबसे खास रही नमो भारत रैपिड रेल और अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत। नमो भारत रैपिड रेल पटना, मधुबनी और जयनगर को जोड़ेगी, जिससे बिहार में तेज और आधुनिक रेल सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनों का उद्घाटन हुआ। मधुबनी में बाबा विदेश्वर नाथ की भूमि पर आयोजित यह रैली आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रतीक भी बनी। यहां पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लोकप्रिय मुख्यमंत्री और मित्र कहकर उनकी तारीफ की।
भारतीय वायुसेना का 'आक्रमण' शुरू
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा के पास बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है। इस युद्धाभ्यास में लड़ाकू पायलट पहाड़ी और जमीनी दोनों ही लक्ष्यों पर हमला करने के मिशन को अंजाम दे रहे हैं। वायुसेना ने इस अभ्यास का नाम आक्रमण रखा है। वायुसेना के इस युद्धाभ्यास में मुख्य लड़ाकू विमानों की टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें सबसे आगे राफेल लड़ाकू विमान हैं। भारतीय वायुसेना के पास राफेल विमानों की दो स्क्वाड्रन हैं।
युद्धाभ्यास के लिए पूर्वी क्षेत्र से भी कई लड़ाकू और ट्रांसपोर्ट विमान पहुंचे हैं। पायलटों को वास्तविक युद्ध जैसा अनुभव देने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस अभ्यास की शीर्ष स्तर पर भी निगरानी की जा रही है। यह युद्धाभ्यास ऐसे समय शुरू हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा है। फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक में भी भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही थी। तब वायुसेना ने मिराज-2000 विमानों का उपयोग किया था।