कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले के तीन मास्टरमाइंड मारे गए

9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया

कंधार हाईजैक और पुलवामा हमले के तीन मास्टरमाइंड मारे गए

तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस वार्ता: सेना ने बताया

डीजीपीआरओ की प्रेस वार्ता में मौजूद सैन्य अधिकारी

नई दिल्ली, 11 मई (एजेंसियां)। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिद्ध के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में कुल 9 टारगेट किए गए ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें करीब 100 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

संयुक्त प्रेस वार्ता में सेना, नौसेना और वायुसेना के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रेस इंफॉर्मेशन ऑफिसर्स (डीजीपीआरओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए. त्रिपाठी, और मेजर जनरल एस.एस. शर्मा तथा एयर मार्शल अजय कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि ऑपरेशन पूरी तरह से आतंकी ठिकानों पर था और इसके लक्ष्य स्पष्ट थे।

Read More द रॉयल्स में सोफिया का किरदार भूमि हीं निभा सकती थी : प्रियांका घोष

आतंकी के अड्डों को किया गया नेस्तनाबूद।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा, “हम पर हमला किया गया था, हमने जवाब दिया। यह युद्ध नहीं था, बल्कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौती देने का प्रयास था।”

Read More नशे में धुत व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगा ली, बड़ा हादसा टला

ऑपरेशन सिद्ध का उद्देश्य यह था कि आतंकियों और उनके संरक्षकों को स्पष्ट संदेश दिया जाए।

Read More भाजपा समर्थकों सहित कई लोग युद्ध विराम के खिलाफ: सतीश जारकीहोली

उच्च सूत्रों के अनुसार, भारतीय खुफिया एजेंसियों और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त इनपुट्स के आधार पर कार्यवाही की गई।

भारतीय एजेंसियों ने बताया कि इनमें से कई आतंकी 1999 के कंधार विमान अपहरण और 2019 के पुलवामा हमले में शामिल रहे हैं।

तीनों बड़े आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।

उनके इन आतंकवादी हमलों की पहचान बताते हुए इशारा किया गया कि अभी और विवरण साझा करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से उचित नहीं है।

वायुसेना ने सबसे अधिक लक्ष्य को नष्ट किया। ऑपरेशन में सेना और एयर ऑपरेशन स्क्वाड्रन ने सटीकता के साथ बड़ी कार्रवाई की।

एयर मार्शल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वायुसेना द्वारा एक साथ कई टारगेट पर अटैक किया गया।

नौसेना के वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने कहा, “यह देश की समग्र सुरक्षा का मुद्दा है, हम सभी एकजुट हैं।”

 

सीज़फायर के उल्लंघन पर भारत की जवाबी कार्रवाई

पाक सेना ने गंवाए 16 सैनिक, 8 बंकर और 6 चौकियां

जम्मू, 11 मई (ब्यूरो)। सीज़फायर की धज्जियां तीसरे दिन भी पाक सेना द्वारा कल रात लगातार घंटों तक डीजीपीआरओ सेक्टर में तोड़ी गईं। इन गोलियों और गोलेबारी की कोशिशों को लेकर भारतीय सेना ने पलटवार किया।

सेना के अनुसार, इस जवाबी हमले में पाकिस्तान के 16 सैनिक मारे गए, जबकि 8 बंकर और 6 चौकियां पूरी तरह तबाह कर दी गईं।

भारतीय सेना ने यह साफ किया कि हम सिर्फ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। यह हमला भारतीय गांवों को निशाना बनाकर किया गया था।

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत की जवाबी कार्रवाई तात्कालिक पाक हमले के मद्देनज़र की गई।

 

Tags: