-१५ को बेंगलूरु में तिरंगा यात्रा

संघर्ष विराम की घोषणा स्थायी नहीं, इसलिए कांग्रेसियों को यह बात समझनी चाहिए: विजयेंद्र

-१५ को बेंगलूरु में तिरंगा यात्रा

शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि हालांकि उन्होंने संघर्ष विराम की घोषणा की है, लेकिन यह स्थायी नहीं है| इसलिए कांग्रेसियों को यह बात समझनी चाहिए| यहां जिला भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर युद्ध विराम के बाद मंत्री प्रियांक खड़गे और अन्य कांग्रेस नेताओं ने थोड़ी हल्की बातें की हैं|

उन्होंने स्पष्ट किया कि युद्धविराम एक राजनीतिक नीति है| उन्होंने कहा कि वह हर भारतीय को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्हें सेना के साथ होना चाहिए| उन्होंने इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी भ्रम दूर करने का बहुत अच्छा काम किया है| हमें यह सोचना चाहिए कि हमारे हमले से घबराए पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद क्यों मांगी| उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को नजरअंदाज करने का सवाल ही नहीं उठता| चाहे कुछ भी हो जाए, वे इसे युद्ध मानेंगे और बदला लेंगे| ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आह्वान किया है कि तिरंगा यात्रा पूरे देश के सभी राज्यों में आयोजित की जानी चाहिए| हम ’नागरिकों के लिए राष्ट्रीय रक्षा’ के तहत ऑपरेशन सिंदूर के साथ हैं| उन्होंने कहा कि यह संदेश दिया जाना चाहिए कि हम सब भारतीय सेना के साथ हैं| उन्होंने बताया कि वे कर्नाटक में भी तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं| १५ मई को बेंगलूरुमें तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी| उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक, उनके परिवार के सदस्य, किसान, डॉक्टर, इंजीनियर और सभी पेशेवर तथा सभी क्षेत्रों के लोग इसमें भाग लेंगे| यह कार्यक्रम १५ मई को मेंगलूरु, बेलगावी और अन्य प्रमुख जिलों में आयोजित किया जाएगा| उन्होंने कहा कि वे इसे १६ मई को शिवमोग्गा और अन्य जिला केंद्रों में आयोजित करेंगे|

१८ से २३ मई तक तालुका केन्द्रों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी| उन्होंने बताया कि वे देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए काम करेंगे| आजादी के बाद कश्मीर में आतंकवादी हमलों का सिलसिला लगातार जारी रहा| उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरे देश में यह व्यापक राय बनी कि आतंकवादियों का सफाया किया जाना चाहिए और भारत को आतंकवादियों को ताकत देने वाले पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए| मोदी ने एक साहसिक निर्णय लिया और आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने तथा पाकिस्तान को सबक सिखाने का बीड़ा उठाया| उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले किये गये|

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सोमवार के भाषण में कहा गया था कि युद्धविराम स्थायी नहीं है| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की ओर से होने वाले किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध कार्रवाई माना जाएगा| प्रधानमंत्री ने यह भी संदेश दिया कि पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते| उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान और विश्व के लिए एक संदेश है| इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष एन.के. जगदीश, विधायक एस.एन. चन्नबसप्पा, विधान परिषद सदस्य डॉ. धनंजय सरजी, पूर्व विधान परिषद सदस्य एस. रुद्रे गौड़ा, जिला भाजपा महासचिव एम.बी. हरिकृष्णा, जिला प्रवक्ता एस.एस. ज्योति प्रकाश, जिला मीडिया प्रमुख के.वी. अन्नप्पा और सह प्रमुख चन्द्रशेखर एस उपस्थित थे|

Read More अमृतसर में जहरीली शराब से 17 की मौत

Tags: