आंगनवाड़ी स्वर्ण जयंती समारोह अक्टूबर में मनाने की योजना: मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य की महिला एवं बाल विकास तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सशक्तिकरण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने कहा कि आंगनवाड़ी अगले अक्टूबर में ५० साल पूरे कर रही है, इसलिए बेंगलूरु के पैलेस ग्राउंड में एक भव्य स्वर्ण जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| महिला एवं बाल विकास तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सशक्तिकरण विभाग के बेंगलूरु और मैसूरु डिवीजनों की एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) शाखा की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोलते हुए मंत्री ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धरामैया के साथ एक दौर की बातचीत हो चुकी है|
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा| उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ-साथ सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं सहित १ लाख लोगों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाए| विभाग की प्रगति के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी से काम करें| उन्होंने कहा कि विभाग की परियोजनाओं का उचित तरीके से प्रबंधन किया जाना चाहिए| पिछले बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में १,००० रुपये की वृद्धि की गई थी| केंद्र सरकार ने पूरे देश में सबसे अधिक ३,८०० मिनी आंगनवाड़ी को कर्नाटक में मान्यता दी है| मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुनय के परिणामस्वरूप इतनी संख्या में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र प्राप्त हुए हैं|
न्यायमूर्ति वेणुगोपाल गौड़ा समिति ने भी हमारे विभाग के कामकाज की सराहना की है| मंत्री ने कहा कि भविष्य में विभाग की प्रगति समीक्षा बैठक मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी| मंत्री ने बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने, आईसीडीएस शाखा के अंतर्गत संभाग स्तर पर पोषण ट्रैकर के अनुसार विभिन्न सूचकांकों की प्रगति समीक्षा, आईसीडीएस योजना के विभिन्न खाता शीर्षों के अंतर्गत जारी अनुदान एवं व्यय का विवरण, आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति समीक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भर्ती का विवरण, लंबित एनपीएस समाधान प्रक्रिया एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का विवरण प्राप्त किया तथा चर्चा की|