संघर्ष विराम संवेदनशील मुद्दा, इस पर खुलकर चर्चा नहीं होनी चाहिए: खड़गे
कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि संघर्ष विराम एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और वह इस पर खुले तौर पर चर्चा नहीं करेंगे, बल्कि इसे सर्वदलीय बैठक में उठाएंगे|
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते| ट्रम्प युद्धविराम का श्रेय लेने की बात कर रहे हैं| मोदी कह रहे हैं, नहीं| यह एक नाजुक मामला है| सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है|
उन्होंने कहा हम वहां बात करेंगे| हम खुले तौर पर इस बात पर चर्चा नहीं कर सकते कि टेलीफोन पर बातचीत के लिए क्या चर्चा हुई| हम सर्वदलीय बैठक में जो हुआ उस पर चर्चा करेंगे| हमारी पार्टी की बैठक है| हम वहां चर्चा करेंगे| उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए| खड़गे भी तटस्थ रहे और उन्होंने सर्वदलीय बैठक में मोदी की अनुपस्थिति पर कोई टिप्पणी नहीं की|