पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर तकनीकी विशेषज्ञ गिरफ्तार
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न के दौरान एक इमारत की बालकनी पर खड़े होकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार किया गया इंजीनियर छत्तीसगढ़ का मूल निवासी शुभांशु शुक्ला (२५) हैं, जो प्रशांत लेआउट में एक पीजी में रहता है|
शहर की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभांशु शुक्ला अपने दोस्त के साथ इस पीजी के एक कमरे में रहता है| ९ मई को लगभग १२.३० बजे शुक्ला और उनके दोस्त बालकनी में खड़े होकर देख रहे थे कि पीजी में कई युवा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहे थे| उसी समय बालकनी से पाकिस्तान समर्थक नारे सुनाई दिए| जश्न मना रहे युवा लोग यह देखकर क्षण भर के लिए चौंक गए कि कहीं आतंकवादी यहां भी तो नहीं आ गए| जब वे बाहर आए तो उन्होंने देखा कि दो लोग बालकनी पर खड़े होकर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे| उन्होंने तुरंत नियंत्रण कक्ष पर फोन किया और पुलिस को सूचित किया|
सामने स्थित पीजी में रहने वाले एक युवक ने बालकनी में खड़े इन दोनों युवकों का मोबाइल फोन पर वीडियो बना लिया था| खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बालकनी पर खड़े दो लोगों को हिरासत में लिया तथा उनसे नारे लगाने वाले के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह शुभांशु था| इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की|