मुसलमान बन कर निकाह कर, वरना ले जाऊंगा कश्मीर

पूर्व कर्नल की बेटी को अमीन ने दी धमकी, पुलिस ने दबोचा

 मुसलमान बन कर निकाह कर, वरना ले जाऊंगा कश्मीर

नोएडा, 30 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र में लव-जेहाद का मामला सामने आया है। सेना के रिटायर कर्नल की बेटी को मुसलमान बन कर निकाह करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। मुस्लिम कारोबारी अमीन कोलू ने पूर्व कर्नल की बेटी को इस्लाम स्वीकार करने और निकाह करने का दबाव डाला। अमीन कोलू ने लड़की को ऐसा नहीं करने पर अगवा कर कश्मीर ले जाने की धमकी दी। कश्मीर के चांदपोरा हरवन का रहने वाला कारोबारी अमीन कोलू कारोबार के सिलसिले में मार्च 2025 में युवती के परिजनों के सम्पर्क में आया था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल 2025 को अमीन कोलू ने उन्हें सैंपल और मीटिंग के बहाने फैक्ट्री बुलायाजहां उसने छेड़छाड़ की। पीड़िता वहां से भाग निकलीलेकिन आरोपी लगातार फोन और मैसेज कर फैक्ट्री आने का दबाव बनाता रहा। इसके बाद उसने धर्मांतरण कर निकाह करने के लिए कहा और इन्कार करने पर कश्मीर उठा ले जाने की धमकी दी। इस मामले में डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags: