सीट विवाद को लेकर यात्री ने खींची ट्रेन की चेन, लगा जुर्माना
On
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सीट को लेकर हुए झगड़े के दौरान ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचने वाले यात्री पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने १,५०० रुपये का जुर्माना लगाया है| यह घटना मंगलवार को सुब्रह्मण्य से रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन में हुई|
ट्रेन में भीड़ होने के कारण बंटवाल के पास सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच विवाद हो गया| गुस्से में आकर एक यात्री ने इमरजेंसी चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई| रेलवे अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और घटना के बारे में जानकारी जुटाई| मेंगलूरु जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ अधिकारियों ने चेन खींचने वाले व्यक्ति की पहचान की, जांच की और उसे दोबारा ऐसी हरकतें न करने की चेतावनी देते हुए १,५०० रुपये का जुर्माना लगाया|
Tags: