सैन्य समन्वय की बेहतरीन बानगी

 ऑपरेशन सिंदूर की वार-रूम बुकलेट जारी

सैन्य समन्वय की बेहतरीन बानगी

नई दिल्ली, 27 मई (एजेंसियां)। भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खास किताब (बुकलेट) निकाली है। इस किताब में पहली बार उस खास कमरे की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जहां से इस बड़े ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही थी। इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदीनौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह मिलकर इस ऑपरेशन पर लगातार ध्यान दे रहे थे। यह दिखाता है कि हमारी तीनों सेनाएं किस प्रकार एकजुट होकर समन्वय के साथ काम करती हैं।

यह खास कमरा असल में भारतीय सेना का कमांड सेंटर था। यहीं से ऑपरेशन सिंदूर की पूरी योजना बनाई गई और उस पर निगरानी रखी गई। इस किताब से सेना ने साफ कर दिया है कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से सबकी जानकारी और तालमेल के साथ किया गया थाऔर तीनों सेनाओं के बड़े अधिकारी हर पल की खबर रख रहे थे।

भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर नाम से एक बेहद गोपनीय और सफल सैन्य कार्रवाई को अंजाम दियाजिसमें पाकिस्तान समर्थित 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गएजो भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट प्रमाण है। जारी की गई तस्वीरों मेंभारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारीजिनमें थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हैंऑपरेशन रूम से इस हमले की सीधी निगरानी करते हुए दिख रहे हैं। एक तस्वीर जो रात 1:05 बजे की हैवह ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के समय को दर्शाती है। इन तस्वीरों में जनरल द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी ड्रोन फुटेज और सैटेलाइट तस्वीरों के लाइव प्रसारण को बेहद बारीकी से देखते हुए नजर आ रहे हैं।

यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानोंड्रोन और नौसेना के उपकरणों के सटीक समन्वय का नतीजा था। हमले में कथित तौर पर स्कैल्प क्रूज मिसाइललेजर-गाइडेड बम और सशस्त्र यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल्स) का इस्तेमाल किया गया। यह दिखाता है कि भारतीय सशस्त्र बल न केवल एकजुट हैंबल्कि उनके पास अत्याधुनिक तकनीक भी मौजूद हैजिससे वे दुश्मन को उसके ही गढ़ में घुसकर मार गिराने में सक्षम हैं।

Read More अयोध्या में 5 जून को 7 मंदिरों में होगी प्राण प्रतिष्ठा

पहलगाम हमले की तस्वीरें और उसके बाद सरकार ने कितनी तेजी से कदम उठाए और क्या-क्या तैयारियां कीं। ऑपरेशन सिंदूर में जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गयाउनकी पूरी जानकारी। भारत की इस कार्रवाई को दुनिया भर से कितना समर्थन मिला। मीडिया ने इस बारे में क्या खबरें दीं और पाकिस्तान के गिराए गए ड्रोन का मलबा। यह बुकलेट यह भी बताती है कि भारत ने अब सीमा पार से होने वाले आतंकवाद से निपटने के लिए एक नया और पक्का तरीका अपना लिया है। कुल मिलाकरऑपरेशन सिंदूर की यह किताब दिखाती है कि भारतीय सेना ने अपनी रणनीति बदल ली हैतीनों सेनाएं बहुत अच्छे तालमेल से काम कर रही हैं।

Read More 09 जून को सोनी सब पर उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल का होगा प्रीमियर

Tags: