600 साल पुराने मंदिर के नजदीक प्रशासन ने शुरू की पैमाइश
मुजफ्फरनगर, 27 मई (एजेंसियां)। मीरापुर कस्बे के मोहल्ला मुस्तर्क में मुस्लिम बस्ती के बीच स्थित प्राचीन मनकेश्वर महादेव मंदिर के आसपास बने मुस्लिम समाज के मकानों की पैमाइश शुरू कर दी गई है। राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को पहुंचकर कार्रवाई की।
राजस्व विभाग निरीक्षक संजीव शर्मा, लेखपाल ओमबीर सिंह टीम के साथ प्राचीन मनकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा व अन्य को साथ लेकर टीम ने आसपास बने मुस्लिम समाज के मकानों की भूमि की पैमाइश की। लेखपाल ओमबीर सिंह ने बताया कि बुधवार को भी जांच की जाएगी। पैमाइश के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।
कुछ दिन पहले यशवीर महाराज ने करीब 600 वर्ष पुराने शिव मंदिर को जाग्रत किया था। उन्होंने मंदिर की भूमि पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से आसपास के मुस्लिम मकानों के बैनामों की जांच, मकानों की पैमाइश की मांग की थी। इसके बाद एसडीएम जानसठ ने राजस्व विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा।