धर्मशाला में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन को संबोधित करेंगे बिरला
नयी दिल्ली 28 जून (एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को धर्मशाला में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत क्षेत्र के जोन दो के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
इस क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा पंजाब शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर , हिमाचल प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।
इस सम्मेलन का विषय “डिजिटल युग में सुशासन: संसाधनों का प्रबंधन, लोकतंत्र की रक्षा और नवाचार को अपनाना” है।
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान महत्वपूर्ण विधायी और संवैधानिक विषयों पर पूर्ण सत्रों तथा चर्चाओं के दौरान राज्य के विकास के साथ-साथ राज्य संसाधनों के प्रबंधन में विधानमंडलों की भूमिका, अनुच्छेद 102 (2) और 191 (2) के अनुसार 10वीं अनुसूची के अंतर्गत दल परिवर्तन के आधार पर अयोग्यता के प्रावधान और विधानमंडलों में एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) का उपयोग विषयों पर बात होगी।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला एक जुलाई को समापन सत्र में समापन भाषण देंगे।
इस कार्यक्रम को आध्यात्मिक स्वरूप देते हुए दलाई लामा के साथ विशेष संवाद का आयोजन किया जा रहा है जिससे सम्मेलन की कार्यवाही में शांति और आत्म-मंथन का समावेश होगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना तथा मौजूदा समय में शासन और विधायी कामकाज में नवाचार को बढ़ावा देने पर चर्चा करना है।
सीपीए वैश्विक संगठन है जो संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सांसदों को एक मंच पर लाता है। सीपीए के वैश्विक स्तर पर नौ क्षेत्र अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश द्वीप और भूमध्यसागरीय (बीआईएम), कनाडा, कैरिबियन, अमेरिका और अटलांटिक (सीएए), भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया हैं। सीपीए भारत में नौ क्षेत्र हैं।