यौन उत्पीड़न के आरोप में सिम्स का एसोसिएट प्रोफेसर गिरफ्तार
On
शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| शिवमोग्गा पुलिस ने शुक्रवार को शिवमोग्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के एसोसिएट प्रोफेसर अश्विन हेब्बार को एक स्नातकोत्तर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया|
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है| एक स्नातकोत्तर छात्रा ने २० जून को शिवमोग्गा महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हेब्बार ने एक होटल में डिनर पार्टी के दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया| मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था| वह संस्थान में अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित रहा| शिवमोग्गा एसपी जी.के. मिथुन कुमार ने उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की थीं| इससे पहले २०२२ में भी उस पर इसी तरह के आरोप लगे थे|
#SIMS,#SexualHarassment,#AssociateProfessor,#DrAshwinHebbar,#MedicalCampus,#CampusSafety