लिंक नहर को नहीं रोका जाएगा: मंत्री जी. परमेश्वर
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के प्रभारी मंत्री जी. परमेश्वर ने दोहराया कि हेमावती एक्सप्रेस लिंक नहर का काम नहीं रुकेगा| यह जारी रहेगा| शहर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा बेंगलूरु में जिले के विधायकों के साथ एक बैठक हुई है| उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ कार्यस्थल का दौरा और निरीक्षण किया जाएगा| आईआईटी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी| फिर काम शुरू होगा|
उन्होंने कहा कि सभी को विश्वास में लेकर काम जारी रहेगा| सरकार पहले ही पैसा जारी कर चुकी है और आधा काम पूरा हो चुका है| ऐसी परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान छोटी-मोटी समस्याएँ आती हैं| उनका समाधान किया जाएगा और काम फिर से शुरू किया जाएगा| विधायक विजयानंद काशप्पनवर के ’कांग्रेस विधायकों को हाईजैक कर लिया गया है और ऑपरेशन कमल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता|