दो एक्सप्रेस बसों की टक्कर में कई लोग घायल

दो एक्सप्रेस बसों की टक्कर में कई लोग घायल

उडुपी/शुभ लाभ ब्यूरो| उडुपी-मणिपाल राजमार्ग पर एमजीएम कॉलेज के पास दो एक्सप्रेस बसों की आमने-सामने की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए|

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिपाल से उडुपी जा रही एक बस के ब्रेक फेल हो गए और वह विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य निजी एक्सप्रेस बस से टकरा गई| टक्कर के कारण दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुँचा| दुर्घटना के कारण राजमार्ग के दोनों ओर भारी जाम लग गया| उडुपी यातायात पुलिस मौके पर पहुँची और यातायात जाम खुलवाया|

Tags: