केआरएस जलाशय भरने की उल्टी गिनती शुरू, केवल १ फुट बचा
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कावेरी बेसिन में भारी बारिश हो रही है और कृष्णराज जलाशय के भरने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है|
केआरएस बांध को भरने में सिर्फ १ फुट पानी बचा है| १२४.८० फुट की अधिकतम ऊंचाई वाला केआरएस जलाशय अब १२३ फुट तक भर चुका है और अगर यह एक फुट और भरता है तो केआरएस जलाशय ओवरफ्लो हो जाएगा| पानी का प्रवाह बढ़कर ७३ हजार क्यूसेक हो गया है|
केआरएस जलाशय शनिवार को अपने अधिकतम स्तर १२४.८० फुट की तुलना में १२३.२५ फुट पहुंच गया| अधिकतम ४९.५० टीएमसी की तुलना में वर्तमान जल भंडारण ४७.३११ टीएमसी है| जलाशय जून के महीने में ही भर रहा है, जिससे किसान खुश हैं| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ३० जून को कावेरी नदी के एक हिस्से का लोकार्पण करेंगे और इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं|
#KRSReservoir,#FloodAlert,#जलाशयउल्टीगिनती,#Monsoon2025,#जलसुरक्षा,#कृष्णराजासागर