स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने चीन को पछाड़ा
अमेरिका भेजे गए सबसे ज्यादा मेड इन इंडिया फोन
नई दिल्ली, 30 जुलाई (एजेंसियां)। भारत ने पहली बार अमेरिका को स्मार्टफोन सप्लाई करने वाले देशों की सूची में चीन को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि मुख्य रूप से एप्पल द्वारा भारत में बढ़ाए गए आईफोन निर्माण की वजह से संभव हुई है। शोध संस्था कैनालिस के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही में भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन की शिपमेंट 240 प्रतिशत की तेजी से बढ़ी है।
भारत से अमेरिका भेजे गए स्मार्टफोन का हिस्सा अब 44 प्रतिशत हो गया है, जबकि एक साल पहले यह केवल 13 प्रतिशत था। दूसरी ओर, चीन का हिस्सा गिरकर 25 प्रतिशत रह गया है, जो कि 2024 की दूसरी तिमाही में 61 प्रतिशत था। यह बदलाव एपल की आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) में भारत की भूमिका के तेजी से बढ़ने के कारण हुआ है। एपल अब अपने आईफोन 15 और आईफोन 16 जैसे स्टैंडर्ड मॉडल भारत में बड़े पैमाने पर बनवा रहा है। यहां तक कि कुछ आईफोन 16 प्रो मॉडल भी भारत में असेंबल किए जा रहे हैं, हालांकि प्रो मॉडल का मुख्य उत्पादन अभी भी चीन पर निर्भर है।
सैमसंग और मोटोरोला जैसे अन्य ब्रांड भी अब भारत से अमेरिका को स्मार्टफोन भेज रहे हैं, हालांकि सैमसंग अब भी वियतनाम पर ज्यादा निर्भर है और मोटोरोला की आपूर्ति श्रृंखला का बड़ा हिस्सा चीन में है। इन दोनों ब्रांड्स का योगदान, एप्पल की तुलना में काफी छोटा है।