सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर की हुंडी में ६१ लाख का दान एकत्रित
On
डोड्डबल्लापुर/शुभ लाभ ब्यूरो| तालुक के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थलों में से एक श्री घाटी सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर की हुंडी में ६१,९८,७४१ रुपए एकत्रित हुए हैं| श्रद्धालुओं ने हुंडी में ३ लाख ४० हजार रुपए कीमत की ४ किलो चांदी और ८० हजार रुपए कीमत का ११ ग्राम सोना डालकर अपनी मन्नतें मांगी|
नियमानुसार हुंडी खोलकर गिनती की गई और मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने गिनती की प्रक्रिया में भाग लिया| इस अवसर पर मंदिर सचिव पी. दिनेश, उप सचिव एम. नारायणस्वामी, मुजराई विभाग के तहसीलदार जी.जे. हेमावती, मुख्य पुजारी श्रीनिधि, मंदिर कर्मचारी नंजप्पा, विकास प्राधिकरण के सदस्य जे.एन. रंगप्पा, एस. रवि, लक्ष्मी नायक, आर.वी. महेश कुमार, हेमलता रमेश, पुलिस विभाग, मंदिर कर्मचारी और केनरा बैंक के कर्मचारी उपस्थित थे|
Tags: