बेटे की मौत की खबर सुनकर महिला की हार्ट अटैक से मौत
On
बीदर/शुभ लाभ ब्यूरो| शारदा बाई ८६ नामक महिला की संदिग्ध हार्ट अटैक से मौत हो गई, जब उन्हें बताया गया कि उनके बेटे लक्ष्मीकांत जोशी की बुधवार रात बीदर जिले के घोडामपल्ली गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई|
मालवाहक वाहन में सवार ४५ वर्षीय लक्ष्मीकांत जोशी और १८ वर्षीय रवि पगडोड्डी की मौके पर ही मौत हो गई, जब वाहन घोडामपल्ली गांव के पास सड़क किनारे कुएं में गिर गया| पांच अन्य घायल हो गए और दो लोगों अशोक और पवन की हालत गंभीर बताई गई|
Tags: