मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर रविकुमार पर निशाना साधा

मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने अपमानजनक टिप्पणी करने पर रविकुमार पर निशाना साधा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि सरकार की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा विधान परिषद सदस्य एन. रवि कुमार का बयान बहुत ही बेबाक हो गया है| विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने रविकुमार के बयान पर कड़ा गुस्सा जाहिर किया|

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या रविकुमार ने मुख्य सचिव के खिलाफ कोई विवादित बयान दिया है तो उनकी जुबान बहुत बेबाक हो गई| उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और बिना कोई और जवाब दिए चले गए| रविकुमार की टिप्पणी पर सरकार के कई मंत्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है| इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है|

आईएएस अधिकारियों के संगठन ने बयान की निंदा की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है| एफआईआर दर्ज होते ही विवाद ने नया मोड़ ले लिया है| रविकुमार के बयान की सभी मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने निंदा शुरू कर दी है| पूर्व मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को सोच-समझकर बोलना चाहिए| उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में भाजपा के कुछ नेताओं के शब्दों से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है| इससे पहले सिद्धरामैया ने कहा कि एन रविकुमार की जुबान बहुत लंबी हो गई है और इससे मामले की गंभीरता बढ़ गई है। 

#सिद्धारमैया_निशाना, #रविकुमार_अपमान, #कर्नाटक_CMLash, #राजनीतिक_गंभीरता, #मुख्यमंत्री_वार

Read More अब गोंडा में शुरू हुई मनोरमा नदी के पुनर्जीवन की मुहिम