संदेशखाली हिंसा की जांच सीबीआई के हवाले

टीएमसी नेता शाहजहां शेख है मुख्य आरोपी

 संदेशखाली हिंसा की जांच सीबीआई के हवाले

कोलकाता, 06 जुलाई (एजेंसियां)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में चुनाव बाद हुई हिंसा के दौरान वर्ष 2019 में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं प्रदीप मंडलदेवदास मंडल और सुकांत मंडल की बेरहमी से हत्या की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इस मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए एक एफआईआर दर्ज की है।

तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच के लिए 30 जून को कोलकाता हाई कोर्ट के जस्टिस जॉय सेनगुप्ता सीबीआई को निर्देश दिया था। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने सीबीआई के अंदर भी एक स्पेशल टीम बनाने को कहा था। कोर्ट ने इसे अत्यंत वीभत्स करार दिया था। हाई कोर्ट ने इस मामले को कितनी गंभीरता से लिया हैइस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मामले की जांच की निगरानी का जिम्मा सीबीआई की ज्वाइंट डायरेक्टर को करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच अब तक पश्चिम बंगाल सीआईडी कर रही थी। लेकिनआरोप है कि राज्य सरकार के प्रभाव के चलते अब तक इस मामले में कोई प्रगति ही नहीं हो रही थीजिसके बाद मृतकों के परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। सीबीआई को इस केस की जांच सौंपते हुए जस्टिस सेनगुप्ता ने पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि केवल ये घटना ही नहीं पिछले मामलों में भी बार-बार पुलिस शाहजहां शेख के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है। अदालत ने टिप्पणी की कि ये मामला स्थानीय पुलिस से सीआईडी तक गयालेकिन जांच में विफलता का ही एक पैटर्न देखने को मिला है।

जांच को अपने हाथ में लेते ही सीबीआई ने टीएमसी में बड़ा स्थान रखने वाले पूर्व नेता शाहजहां शेख के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की और उसे ही मुख्य आरोपी बनाया। बहरहालशाहजहां शेख संदेशखाली में महिलाओं के साथ बलात्कारहत्याउनकी जमीनों पर जबरन कब्जे और करोड़ों के राशन वितरण घोटाले के मामले में जनवरी 2024 को गिरफ्तार होने के बाद से न्यायिक हिरासत में है।

Read More सुमित ने जीता 60 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत पदक

#Sandeshkhali, #CBIInvestigation, #ShahjahanCase, #ViolenceProbe, #WestBengal, #HCOrder

Read More सिद्धरामैया पहले सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के सवालों का जवाब दें: विजयेंद्र