सुमित ने जीता 60 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत पदक

सुमित ने जीता 60 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत पदक

बुडापेस्ट 21 जुलाई (एजेंसी) अंडर-23 एशियाई चैंपियन सुमित ने पॉलीक इमरे और वर्गा जानोस मेमोरियल 2025 कुश्ती चैंपियनशिप के 60 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में रजत और अनिल मोर ने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। टूर्नामेंट में भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया।


चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय पहलवान को अजरबैजान के यूरोपीय चैंपियन और गैर-ओलंपिक 60 किग्रा वर्ल्ड चैंपियन निहात माम्मदली से 1-5 से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


सुमित ने प्री-क्वार्टर फाइनल में सादिक लालाईव को 9-3, क्वार्टर फाइनल में कोरिया के डेहयूम किम को 7-4 से फॉल के जरिए शिकस्त दी थी और सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के गालिम कबदुनास्सारोव को 10-1 से हराया।


वहीं, भारत के अनिल मोर ने ग्रीको-रोमन 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने उज्बेकिस्तान के इक्थियोर बोटिरोव को 7-4 से हराया। इससे पहले अनिल ने मई में उलानबतार ओपन में इसी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था।

Read More अब एक एनजीओ सिर्फ दो वृद्धाश्रम चला सकेगा


हालांकि, क्वार्टर फाइनल में अनिल को यूरोपीय चैंपियन एमिन सेफरशायेव से 1-6 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने रेपेचेज में मोल्डोवा के अर्तिओम डेलीअनु को 7-0 से हराकर कांस्य पदक मैच में जगह बनाई।

Read More संसद में सर्वसमाज के हित में हो सार्थक चर्चा : मायावती


भारत के अन्य ग्रीको-रोमन पहलवानों में नीरज (67 किग्रा) और नितेश (97 किग्रा) क्वालिफिकेशन राउंड पार नहीं कर सके। निशांत (77 किग्रा) को भी पहले राउंड में हंगरी के रोबर्ट फ्रिट्स ने 9-0 से और फिर रिपेचेज में कोरिया के बोसॉन्ग कांग ने 4-0 से हराया।

Read More बाजरा किसानों को प्रोत्साहित कर रही यूपी सरकार

#Sumit,#GrecoRoman, #Wrestling, #SilverMedal, #60kg, #BudapestRankingSeries, #PolyakImreMemorial, #IndiaWrestling, #UWW #Hungary