महाकुंभ ड्यूटी के लिए 24071 कर्मियों को मिले 24.71 करोड़

परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला 10,000 का बोनस

महाकुंभ ड्यूटी के लिए 24071 कर्मियों को मिले 24.71 करोड़

लखनऊ08 जुलाई (ब्यूरो)। महाकुंभ 2025 में अपनी सेवाएं देने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों को 10,000 बोनस की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत लागू किया गया। इस योजना के अंतर्गत कुल 24,71,00,000 रुपए (चौबीस करोड़ इकहत्तर लाख) की राशि 11786 चालकों और 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मचारियों को उनके खातों में भेजी गई।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहायह बोनस न केवल कर्मियों के लिए प्रोत्साहन हैबल्कि आने वाले समय में और बेहतर सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा। परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि महाकुंभ-2025 में राज्य के सभी 19 क्षेत्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थीजिन्होंने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया। दयाशंकर सिंह ने कहा कि 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरानपरिवहन निगम के चालकों और परिचालकों ने लगनईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक रूप से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतने विशाल आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है।

#Mahakumbh2025, #BonusForWorkers, #24CroreBonus, #UPTransport, #YogiGovernment, #24071Employees