डीसी ने बाढ़ प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारी करने के दिए निर्देश
बल्लारी/शुभ लाभ ब्यूरो| जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिलाधिकारी प्रशांतकुमार ने कहा कि तुंगभद्रा जलाशय से नदी में पानी छोड़ा जा चुका है और बाढ़ प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारी की जानी चाहिए| सिंचाई सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार केवल ८० से ८५ टीएमसी पानी रोककर अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जाए|
वे मंगलवार को बल्लारी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे| इसके कारण नदी के किनारे के गांवों में बाढ़ की आशंका वाले गांवों को सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर ले जाया जाए| बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नदी के किनारे के लोगों को प्रतिदिन नदी में प्रवेश न करने की चेतावनी दी जानी चाहिए| उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों, पशुओं और फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए उपयुक्त योजना बनाई जानी चाहिए| संबंधित तालुक तहसीलदार क्षेत्र का दौरा कर तालुकावार वर्षा की कमी के बारे में जानकारी एकत्रित करें, कृषि विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करें|
बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन निधि के तहत जिले में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई| जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी परमेश ने बताया कि वर्तमान में तुंगभद्रा जलाशय से १ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने पर ही कंप्ली व गंगावती पुल तथा कंप्ली क्षेत्र के २ गांव तथा सिरुगुप्पा क्षेत्र का १ गांव बाढ़ से प्रभावित होगा| उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर ली गई है| ,
#बेंगलुरू, #बाढ़प्रबंधन, #डीसीनिर्देश, #आपदाप्रबंधन, #मॉनसून2025, #कर्नाटकसमाचार, #बेंगलुरूबारिश, #प्रशासनिककदम