लुलु मॉल का बलात्कारी मैनेजर फरहाज गिरफ्तार

हिंदू महिला को इस्लाम कबूल करने की दे रहा था धमकी

लुलु मॉल का बलात्कारी मैनेजर फरहाज गिरफ्तार

लखनऊ, 09 जुलाई (ब्यूरो)। लखनऊ के लुलु मॉल की एक हिंदू महिला कर्मचारी ने मैनेजर फरहाज उर्फ फराज पर रेपब्लैकमेल और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी मैनेजर फरहाज उर्फ फराज को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी फरहाज उर्फ फराज ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लियाजिसका इस्तेमाल वह उसे ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने के लिए कर रहा था। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे सिगरेट से जलाया गयागालियां दीं और मारपीट की। शिकायत में यह भी बताया गया है कि फरहाज लगातार महिला पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाल रहा था। वह कहता था कि अगर उसे मॉल में नौकरी करनी है तो उसे इस्लाम कबूल करना होगा।

उसने कई बार हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान भी कियाजिससे पीड़िता की आस्था को ठेस पहुंची। शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी फरहाज के लिंक संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट्स और धर्मांतरण नेटवर्क से हैं। पुलिस अब इस मामले की साइबर फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। पुलिस मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित फरहाज को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि आरोपी पर बलात्कारजान से मारने की धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है। लुलु मॉल प्रबंधन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Read More -मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें

#LuluMall, #FarhazArrest, #LucknowCrime, #RapeAndBlackmail, #ForcedConversion

Read More करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में रिटायर्ड पीसीएस गिरफ्तार