गिरोह सरगना की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने वाले गिरोह पर हो रही कार्रवाई

 गिरोह सरगना की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर

खंगाले जा रहे हैं पाकिस्तान और अन्य इस्लामिक देशों से लिंक

बलरामपुर, 08 जुलाई (ब्यूरो)। हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की बलरामपुर में मधुपुर स्थित आलीशान कोठी बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दी गई। कोठी का गेट नहीं खोलने पर पुलिस ने गेट कटर दरवाजा काटकर टीम को अंदर भेजा। उतरौला के सीओ राघवेंद्र सिंह ने घर का निरीक्षण किया। उसके बाद निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई। गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे। उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा गया है। बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। देखने वालों का तांता लगा रहा। इससे पहले सोमवार को प्रशासन की टीम ने गेट पर बेदखली की नोटिस चस्पा की थी। प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि बेदखली की नोटिस के बाद मधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तहसीलदार ने बताया कि इमारत के आसपास का अतिक्रमण सात दिनों में नहीं हटाया गया तो प्रशासन उसे हटाएगा।

प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर कराए जा रहे धर्मांतरण के खिलाफ सिख और सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस तरह का कुत्सित प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने धर्मांतरण की साजिश रचने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। छांगुर बाबा की करीबी नीतू नवीन रोहरा के यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के नेटवर्क को एटीएस खंगाल रही है। दरअसलसातवीं कक्षा पास नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा कीजिसकी वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसी तरह नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की। पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों केवल 8 अप्रैल2017 को एक बार साथ में गए थेलेकिन वापसी अलग-अलग की थी। छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी है।

नवीन घनश्याम रोहरानीतू नवीन रोहरा और समाले नवीन रोहरा का धर्मांतरण 16 नवंबर2015 को दुबई के अल फारुख उमर बिन कताब सेंटर में हुआ था। इसे दुबई सरकार ने प्रमाणित भी किया था। हालांकि उनके पासपोर्ट की जांच में दुबई की यात्रा करने की पुष्टि नहीं हुईजिससे आशंका जताई जा रही है कि छांगुर बाबा के गिरोह के गुर्गों ने अलग नाम से भी पासपोर्ट बनवाए हुए हैं। अधिकारियों को शक है कि गिरोह खाड़ी देशों के संगठनों के इशारे पर धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। उसका नेटवर्क यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में फैला होने के प्रमाण भी मिले हैं।

#ConversionGangs, #BulldozerAction, #ChhangurBaba, #ForcedConversion, #CBIInvestigation, #Balrampur

Read More अगले कुछ दिनों तक तटीय-पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान