गढ़चिरौली के गांव अब शिक्षा के लिए नहीं करेंगे चिरौरी
जहां कभी विचरते थे नक्सली, अब गांव-गांव में खुली लाइब्रेरी
गढ़चिरौली, 15 जुलाई (एजेंसियां)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सल प्रभावित गांवों में 71 लाइब्रेरी खोली गई हैं। वन विलेज वन लाइब्रेरी के तहत इन लाइब्रेरी में 8 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं जुड़े हैं। इससे युवाओं को शिक्षा और रोजगार में मदद मिलेगी। यह अभियान 18 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे कोटगुल गांव से शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत हर गांव में एक लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल द्वारा किया जा रहा है।
एसपी नीलोत्पल ने कहा, अब तक लाइब्रेरी से जुड़े 205 युवाओं का पुलिस फोर्स में चयन हुआ है। इसके अलावा कई युवाओं का चयन राजस्व विभाग में भी नौकरी मिली हैं। साल 2020 से पहले यहां नक्सली आतंकवादी युवाओं को बरगलाकर अपने साथ लगा लेते थे। लेकिन इन युवाओं के भविष्य के लिए इन लाइब्रेरी को शुरू किया गया है। अभियान को गांव के स्थानीय लोगों ने भी समर्थन दिया है।
#गढ़चिरौली #चिरौरी #शिक्षा #ग्राम_विकास #महाराष्ट्र #गांव_शिक्षा #सरकारी_नीति #ग्रामीण_योजना #स्कूल_संरक्षण #साक्षरता