राहुल गांधी के बयान पर सीएम सरमा का कटाक्ष

राहुल गांधी के बयान पर सीएम सरमा का कटाक्ष

गुवाहाटी, 16 जुलाई (एजेंसियां)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम दौरे पर कांग्रेस नेताओं से कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हिमंत बिस्व सरमा को जेल भेजा जाएगा। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी खुद देशभर में कई मामलों में जमानत पर हैं और वे दूसरों को जेल भेज रहे हैं। सीएम सरमा ने कहा, राहुल गांधी असम आए हैं तो असम की मेहमाननवाजी का आनंद लें और अनाप शनाप बयानबाजी से परहेज करें। मुख्यमंत्री सरमा ने राहुल गांधी के बयान को दुर्भावना और राजनीतिक प्रतिशोध से ग्रस्त बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीतिक मंचों का इस तरह दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

मुख्यमंत्री सरमा के मुताबिकराहुल गांधी देश के कई हिस्सों में आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और इन मामलों में उन्हें जमानत मिली हुई है। इसमें सबसे चर्चित मामला मोदी सरनेम टिप्पणी वाला हैजिसमें मानहानि का आरोप लगा और उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई गई थीहालांकि बाद में सजा पर रोक लगी और उन्हें जमानत मिली। भारतीय सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन्हें कल 15 जुलाई को लखनऊ में आत्मसमर्पण करना पड़ा और वहां से भी वे जमानत पर रिहा हुए हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी पर और भी मामले दर्ज हैं।

हैशटैग: #राहुलगांधी, #हिमंतबिस्वसरमा, #राजनीतिककटाक्ष, #कांग्रेस, #भारतीयराजनीति

 

Read More आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री ने एयरोस्पेस कंपनियों को किया आकर्षित