हर साल मर रहे 83 लाख, पर उनके आधार कार्ड सक्रिय क्यों?

यूआईडीएआई के आधिकारिक खुलासे ने बढ़ा दी देश की चिंता

हर साल मर रहे 83 लाख, पर उनके आधार कार्ड सक्रिय क्यों?

14 साल में केवल 1.15 करोड़ आधार कार्ड निष्क्रिय हुए

निष्क्रिय आधार कार्ड के नाम पर हो रहा भारी घोटाला

नई दिल्ली, 16 जुलाई (एजेंसियां)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के आधिकारिक खुलासे ने देश की चिंता काफी बढ़ा दी है। जब हर हर साल देश में 83 लाख लोग मर रहे हैं तो उन मृतकों के आधार कार्ड सक्रिय क्यों हैं?  यूआईडीएआई ने 14 साल में केवल 1.15 करोड़ आधार कार्ड निष्क्रिय किए। यानि, करोड़ों की संख्या में मृतकों के आधार कार्ड अब भी सक्रिय हैं और देश की तमाम योजनाओं का धन, सुविधाएं और अनाज उन निष्क्रिय आधार कार्ड के खाते में जा रहा है। यह खुलासा भीषण भ्रष्टाचार और घोटाले का संकेत दे रहा है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने 14 साल पहले कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से अब तक केवल 1.15 करोड़ आधार नंबरों को निष्क्रिय किया है। यह आंकड़ा देश की मृत्यु दर को देखते हुए काफी कम है। देश में हर साल औसतन 83 लाख लोगों की मौत हो रही है। दूसरी ओरभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) 14 साल पहले कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से केवल 1.15 करोड़ आधार नंबरों को ही निष्क्रिय कर पाया है।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि जून 2025 तक भारत में 142.39 करोड़ आधार कार्ड धारक हैं। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के आकलन के अनुसार अप्रैल 2025 तक देश की कुल जनसंख्या 146.39 करोड़ हो गई। नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) के आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में 2007 से 2019 के बीच हर साल औसतन 83.5 लाख मौतें हुईं। इसके बावजूदयूआईडीएआई की ओर से मृत लोगों के आधार नंबर निष्क्रिय करने की गति आश्चर्यजनक रूप से कम है। कुल अनुमानित मौतों में से 10 प्रतिशत से भी कम मामलों में आधार नंबर को निष्क्रिय किया गया है। अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि आधार नंबर को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया जटिल है और काफी हद तक राज्य सरकारों की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार के सदस्यों की ओर से दी गई जानकारी जैसे बाहरी आंकड़ों पर निर्भर करती है।

यूआईडीएआई यह भी बताया है कि वह आधार के निष्क्रिय होने या जो लोग मृत हो चुके हैंउसके बाद भी उनके आधार कार्ड सिस्टम में सक्रिय हैंऐसा कोई डेटा अपने पास नहीं रखता है। इस खुलासे ने लोगों की मौत के बाद भी उनके सक्रिय आधार नंबर के दुरुपयोग की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह एक ऐसी ऐसी खामी है जो सरकारी योजनाओंसब्सिडी और अन्य पहचान-संबंधी सेवाओं को प्रभावित कर सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बेमेल स्थिति ने लोगों की मृत्यु रजिस्ट्री और आधार डेटाबेस के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता को उजागर किया हैताकि दोहरावपहचान की धोखाधड़ी और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण में लीकेज को रोका जा सके।

Read More आठ विधेयक पेश करने की तैयारी में केंद्र सरकार

 #आधारकार्ड, #UIDAI, #जनसांख्यिकीयसंकट, #आधिकारिकखुलासा, #फर्जीआधार, #भारतकीचिंता

Read More राहुल गांधी के बयान पर सीएम सरमा का कटाक्ष