नेपाल सीमा पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर
सिद्धार्थनगर, 16 जुलाई (एजेंसियां)। नेपाल सीमा पर स्थित उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 105 वर्ष पुरानी फागू शाह बाबा की मजार पर बुलडोजर चलाया गया है। यह मजार चारगाह की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित की गई थी। मंगलवार 15 जुलाई प्रशासन ने भारी सुरक्षाबल के बीच मजार को ढहा दिया।
इस मजार पर हर गुरुवार को मेला लगता था। क्षेत्र के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने समाधि को मजहबी रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ करने की भी घोषणा की थी। लेकिन प्रशासन ने मामला सुलझाते हुए मेले पर रोक लगा दी थी। इसके बाद मजार की जमीन की पैमाइश की गई, तो सामने आया कि यह सरकारी जमीन पर बनाई गई है। कार्रवाई करते हुए पुलिस और प्रशासन ने मजार को ध्वस्त कर दिया। पूर्व विधायक ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
#अवैधमजार, #नेपालसीमा, #बुलडोजरकार्यवाही, #सीमासुरक्षा, #अतिक्रमणहटाओ