जो जहां रह रहा, उसकी गिनती वहीं होगी
उत्तर प्रदेश में जनगणना
लखनऊ, 30 जुलाई (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के जिला जनगणना और चार्ज अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि 1 फरवरी 2027 से 28 फरवरी 20
यूपी में 31 दिसंबर तक सभी परिवारों का चिन्हांकन किया जाएगा। जनगणना कर्मियों की ड्यूटी को भी तब तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। जो जेल में है, उसे जेल में गिना जाएगा और जो मानसिक अस्पताल में है, उसे अस्पताल में गिना जाएगा। गणना करने वाले कर्मी प्रत्येक गांव और मोहल्ले में जाएंगे। निदेशक (जनगणना) शीतल वर्मा और राजस्व परिषद के विशेष कार्याधिकारी राजकुमार द्विवेदी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई।
जिलों में जनगणना के लिए डीएम नोडल बनाए गए हैं। जबकि, नगर निगम क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी नगर आयुक्तों की होगी। जहां नगर निगम नहीं है, उन जिलों में डीएम ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जनगणना के लिए नोडल अफसर होंगे।