ले. कर्नल और जवान शहीद, दो मेजर और कैप्टन जख्मी

 लद्दाख के गलवान में सेना के वाहन पर गिरा पत्थर

ले. कर्नल और जवान शहीद, दो मेजर और कैप्टन जख्मी

जम्मू30 जुलाई (ब्यूरो)। लद्दाख के गलवान के चारबाग इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। सेना के एक वाहन पर बोल्डर (पत्थर) गिर गया। इससे वाहन में बैठे दो अधिकारी शहीद हो गए। तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। घायलों में 2 मेजर और 1 कैप्टन हैं। उनकी दशा नाजुक बताई जा रही है। जवानों का काफिला दुरबुक से चोंगताश ट्रेनिंग यात्रा पर था।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा बुधवार को 11.30 बजे दिन में हुआ जब दुरबुक से चोंगताश जा रहा सैन्य वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। इसमें 14 सिंध हॉर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल मनकोटिया और जवान दलजीत सिंह शहीद हो गए। जबकि मेजर मयंक शुभम (14 सिंध हॉर्स)मेजर अमित दीक्षित और कैप्टन गौरव (60 आर्म्ड) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल फौजियों को 153 एमएच लेह ले जाया गया है।

Tags: