द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर-लॉन्च पर टीएमसी का हंगामा
बंगाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर बनी फिल्म का विरोध
कट्टरपंथियों ने तार काटे, पुलिस ने प्रोग्राम नहीं चलने दिया
कोलकाता, 16 अगस्त (एजेंसियां)। बंगाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा को लेकर फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई चर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर-लॉन्च के दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों और टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और बिजली के तार काट डाले। विरोधियों ने आयोजकों के साथ हाथापाई भी की। पुलिस ने हंगामा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा, पुलिस ने कार्यक्रम को ही रोक दिया। फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने कहा, हमारी आवाज को दबाया जा रहा है। द बंगाल फाइल्स में 1946 में हुए कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार को दिखाया जाएगा। फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में भी घिरी है। फिल्म निर्माता को फिल्म की घोषणा के बाद से ही धमकियां दी जा रही हैं और परेशान किया जा रहा है।
विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रमुख मूवी थिएटर चैन द्वारा द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को रद्द किए जाने पर कहा, मैं जैसे ही अमेरिका से कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा तो मुझे पता चला कि सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में से एक ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है और अगर वे ऐसा करते हैं, तो राजनीतिक उथल-पुथल होगी। इसलिए हमने एक अन्य मल्टीप्लेक्स से बात की, उन्होंने भी कहा कि माफ कीजिए सर, बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है, हम ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमें यह शुरू से पता होता, तो हम इतनी सारी टीमों और अभिनेताओं को लेकर यहां क्यों आते और इतना पैसा क्यों खर्च करते। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, जब फिल्म बंगाल पर आधारित है तो इसका ट्रेलर भी तो यहीं लॉन्च होना चाहिए। मैं भी हार मानने वालों से नहीं हूं। फिल्म का ट्रेलर थिएटर की जगह होटल के बैंक्वेट हॉल में रिलीज हुआ। ऐसा पहली बार हो रहा है। लेकिन मैं जानना चाहता हूं हमारी आवाज दबाने की कोशिश क्यों हो रही है।
निर्देशक ने अधिकारियों से अपने ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को रद्द करने का कारण पूछते हुए कहा, एक तरफ मेरे खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। सत्ताधारी पार्टी के सदस्य ऐसा कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कोई आम आदमी ऐसा कर रहा है। वे लोग ऐसा कर रहे हैं। जब हमने फिल्म की घोषणा की थी तब खुद मुख्यमंत्री ने धमकी दी थी कि हम बंगाल फाइल्स को यहां प्रवेश नहीं करने देंगे। तो सरकार किस बात से डर रही है? इस फिल्म में क्या मुद्दा है?
उल्लेखनीय है कि द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद अब फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द बंगाल फाइल्स लेकर आए हैं। इस फिल्म में 1946 में बंगाल में हुए दंगों के दर्द को दिखाया गया है। आज उसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था, जिसे पुलिस ने रोक दिया। बाद में उसे एक होटल में रिलीज किया गया। 3 मिनट 32 सेकंड के इस ट्रेलर में हिंदुओं के साथ किए गए खून-खराबे और दंगे के रोंगटे खड़े करने वाले सीन हैं। इसमें एक ओर आजादी से पहले 1946 में हुए दंगों की कहानी दिखाई जा रही है तो दूसरी ओर मौजूदा वक्त में उन घटनाओं को लेकर हो रही जांच और छानबीन को दिखाया गया है। ट्रेलर में महात्मा गांधी और जिन्ना के भी किरदार नजर आए हैं। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया है। मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।
#TheBengalFiles, #बंगालहिंसा, #टीएमसीहंगामा, #ट्रेलरलॉन्च, #कट्टरपंथीविरोध, #बंगालराजनीति, #HinduViolenceInBengal, #MovieControversy, #WestBengalPolitics, #TheBengalFilesTrailer