थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का उदाहरण

2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को योगी ने दिए नियुक्ति पत्र

थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का उदाहरण

लखनऊ28 अगस्त (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले जहां योजनाएं सुदूर इलाकों तक नहीं पहुंच पाती थींआज वही लोग नौकरी पा रहे हैं। विशेष रूप से थारू जनजाति और सुदूर क्षेत्रों की बेटियों का चयन इस निष्पक्ष प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण है। कार्यक्रम में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा कर सीएम योगी को धन्यवाद दिया।

CM ne diye niyukti patra - 3

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मैंने देखा कि आजमगढ़अमरोहाशामलीलखनऊकानपुरआगरागोरखपुरवाराणसीप्रयागराज जैसे जनपदों के युवाओं को अवसर मिला। वहीं लखीमपुर खीरी और दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से थारू जनजाति की बेटियों का चयन हुआजो इस प्रक्रिया की पारदर्शिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सूची में दो थारू बेटियों का चयन हुआ हैजो साबित करता है कि प्रतिभा हर जगह हैबस अवसर चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि थारू जनजाति और सुदूर इलाकों की बेटियों का चयन निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से ही संभव हुआ।

CM ne diye niyukti patra - 2

Read More एससीओ शिखर सम्मेलन में सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा भारत

सीएम योगी ने कहा कि अगर आजमगढ़अमरोहाबिजनौरशामली, ललितपुरजालौन या सोनभद्र की बेटी चयनित होती हैतो यह साफ है कि प्रतिभा वहां भी थी और प्रक्रिया निष्पक्ष रही। यह कदम न केवल युवाओं को रोजगार दे रहा हैबल्कि सुदूर क्षेत्रों के लोगों में उम्मीद जगाने वाला है। सीएम योगी ने लाभार्थियों से कहा कि यह अवसर उनकी मेहनत का फल है और अब उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी निभानी है। आपके चयन से यह साबित होता है कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं। सुदूर इलाकों से आई बेटियों की सफलता यूपी की प्रगति का प्रतीक है।

Read More बारिश के कारण दक्षिण कन्नड़ के कुछ हिस्सों में स्कूलों, कॉलेजों और उडुपी में आईटीआई में रही छुट्टी

लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने अनुभव साझा किए। लखीमपुर खीरी से आई थारू समुदाय की नंदू रानाजो मुख्य सेविका के पद पर चयनित है। उन्होंने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से हूं। अति पिछड़े क्षेत्र से हूंजहां मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं। सीमित संसाधनों में पढ़ाई की और आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से निष्पक्ष प्रक्रिया से मुख्य सेविका के पद पर चयन हुआ। इसके अलावा विभिन्न पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आई अन्य लाभार्थियों ने भी योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें हक मिला और हम ईमानदारी से कर्तव्य निभाएंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्नामहिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्यराज्य मंत्री प्रतिभा शुक्लाप्रमुख सचिव लीना जौहरी समेत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More नेपाल के रास्ते बिहार-यूपी में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी

#YogiAdityanath, #UPGovernment, #NiyuktiPatra, #HealthcareUP, #EmploymentNews, #UPNews, #Anganwadi, #BreakingNews