शिवकुमार को माफी मांगने के बजाय कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए थी: आर. अशोक

शिवकुमार को माफी मांगने के बजाय कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए थी: आर. अशोक

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में आरएसएस के राष्ट्रगान की एक पंक्ति गाने पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार द्वारा माफी मांगने पर विपक्षी दल भाजपा ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा है कि अगर उनमें जरा भी आत्मसम्मान और साहस होता, तो उन्हें या तो माफी मांगने से बचना चाहिए था या फिर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए था| माफी मांगने के इस प्रकरण पर शिवकुमार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने सोशल मीडिया पर कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में गाए गए आरएसएस के राष्ट्रगान की पहली पंक्ति का अर्थ था, सभी का स्नेह से पालन-पोषण करने वाली भारत माता को प्रणाम|

उन्होंने सवाल किया क्या भारत माता को आश्रय और स्नेह देने के लिए उन्हें नमन और सम्मान देना गलत है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा के गलियारों में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की घटना का बचाव करती है, लेकिन भारत माता को प्रणाम करने वालों को अपराधी मानती है| उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा व्यवहार राष्ट्र-विरोधी मानसिकता को नहीं दर्शाता| अशोक ने शिवकुमार से यह खुलासा करने का आग्रह किया कि उन्हें माफी मांगने का निर्देश किसने दिया था| उन्होंने कहा उप-मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि माफी सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, सुरजेवाला या हरिप्रसाद के कहने पर मांगी गई थी|

शिवकुमार पर सत्ता के लालच में देशभक्ति को ताक पर रखने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहा है| भाजपा नेता वी. सुनील कुमार ने भी शिवकुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें गांधी परिवार के प्रति नहीं, बल्कि देश के प्रति वफादार रहने को कहा| सुनील कुमार ने कहा आरएसएस की प्रार्थना पूरी तरह देशभक्ति पर आधारित है| गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए आप देशभक्ति भूल रहे हैं, यह एक त्रासदी है|

#RAshok, #DKShivakumar, #Congress, #KarnatakaPolitics, #PoliticalControversy, #BreakingNews, #IndiaNews, #BJPvsCongress

Read More अडाणी समूह और कोका कोला ने भी उद्योग के लिए ली जमीन

 

Read More निजी जिंदगी में बेहद संवेदनशील इंसान थे मुकेश