विभाजन के दोषी जिन्ना-कांग्रेस-माउंटबेटन

देश विभाजन की असलियत बताएगा एनसीईआरटी

विभाजन के दोषी जिन्ना-कांग्रेस-माउंटबेटन

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जारी हुआ विशेष पाठ्यक्रम

नई दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसियां)। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर एक विशेष पाठ्यक्रम जारी किया है। इस पाठ्यक्रम में भारत के विभाजन के लिए मुहम्मद अली जिन्नाकांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

अगर छात्र भारत-पाकिस्तान विभाजन के इतिहास को बेहतर तरीके से समझना चाहते हैंतो अब उन्हें यह जानकारी एनसीईआरटी के एक नए पाठ्यक्रम के जरिए मिलेगी। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटीने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर विशेष पाठ्यक्रम जारी किया है। इस पाठ्यक्रम में बताया गया है कि विभाजन के लिए मुहम्मद अली जिन्नाकांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस पाठ्यक्रम को विभाजन के अपराधी शीर्षक दिया गया है और इसे कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए अलग-अलग रूप में तैयार किया गया है। हालांकियह किसी भी कक्षा की पाठ्यपुस्तक का हिस्सा नहीं हैबल्कि यह पूरक शैक्षिक सामग्री के तौर पर पेश किया गया हैजिसे पोस्टरवाद-विवादप्रोजेक्ट्स और चर्चाओं के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा।

एनसीईआरटी द्वारा जारी पाठ्यक्रम में भारत-पाक विभाजन के लिए मुहम्मद अली जिन्नाकांग्रेस और लॉर्ड माउंटबेटन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पाठ्यक्रम के मुताबिकजिन्ना ने विभाजन की मांग कीकांग्रेस ने इसे स्वीकार किया और माउंटबेटन ने इसे लागू किया। इसके साथ ही इसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू का जुलाई 1947 में दिया गया एक ऐतिहासिक भाषण भी शामिल किया गया हैजिसमें उन्होंने कहा था, विभाजन बुरा हैलेकिन एकता की कीमत चाहे जो भी होगृहयुद्ध की कीमत उससे कहीं ज्यादा होगी। यह उद्धरण उस समय की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाता हैजब देश कठिन फैसलों के मोड़ पर खड़ा था।

पाठ्यक्रम में बताया गया है कि विभाजन के दौरान करीब 6 लाख लोग मारे गए और 1.5 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए। ये तथ्य अक्सर स्कूली किताबों में पूरी तरह नहीं बताए जाते थे। इसके अलावापाठ्यक्रम में यह भी बताया गया है कि विभाजन ने देश की एकता को खंडित कियापंजाब और बंगाल की अर्थव्यवस्था को तबाह किया और जम्मू-कश्मीर को सामाजिक और आर्थिक अस्थिरता की ओर धकेलाजो आगे चलकर आतंकवाद का कारण बना। एनसीईआरटी के अनुसारयह पाठ्यक्रम शैक्षिक परियोजनाओंपोस्टरोंरोल-प्लेनिबंध और समूह चर्चा जैसे रचनात्मक तरीकों से पढ़ाया जाएगा। यह पाठ्यक्रम न केवल छात्रों को इतिहास की सच्चाई से अवगत कराएगाबल्कि उन्हें सोचने की दिशा भी देगा।

Read More शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस का गान गाने के लिए माफी मांगी

#देशविभाजन, #NCERT, #विभाजनविभीषिका, #PartitionHorrors, #जिन्ना, #कांग्रेस, #माउंटबेटन, #भारतविभाजन, #PartitionHistory, #NCERTCourse

Read More दशहरा गजपड़े के लिए दूसरी टीम का हुआ वजन परीक्षण