वे अब खुद फर्जी डाटा के लिए चुनाव आयोग से मांग रहे माफी

जो कल कह रहे थे चुनाव आयोग ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी

वे अब खुद फर्जी डाटा के लिए चुनाव आयोग से मांग रहे माफी

धराशाई हो गई राहुल गांधी और उसके विदेशी हैंडलर्स की साजिश

नई दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसियां)। सीएसडीएस के संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शेयर किए फर्जी डाटा को डिलीट कर माफी मांगी है। इसी फर्जी डाटा के दम पर राहुल गांधी के वोट चोरी के कैंपेन को कांग्रेस आगे बढ़ा रही थी। संजय कुमार ने पहले कहा था कि चुनाव आयोग को राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देना चाहिए। बाद में जब मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों के सिलसिलेवार जवाब दिए तो संजय कुमार ने एक लेख में लिखा – चुनाव आयोग ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है।

संजय कुमार के फर्जी डाटा के आधार पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 18 अगस्त 2025 को एक्स पर एक ग्राफिक शेयर कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि 2024 के लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच छह महीनों में रामटेक और देवलाली जैसे क्षेत्रों से करीब 40 प्रतिशत वोटर हटा दिए गए। वहींनासिक वेस्ट और हिंगना में करीब 45 प्रतिशत वोटर बढ़ गए। चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखाअब ये कहेंगे कि 2 और 2 जोड़ने से 420 होता है।  इस डेटा का स्रोत लोकनीति-सीएसडीएस था।

खुद को प्रोफेसर और रिसर्चर बताने वाले संजय कुमार के फर्जी डाटा के पीछे कांग्रेस की भक्ति और विदेशी फंडिंग की शक्ति है। उसने फर्जी डाटा शेयर कर न सिर्फ आम लोगों में भ्रम फैलायाबल्कि लगातार भारत की सर्वोच्च चुनावी संस्था चुनाव आयोग को भी निशाना बनाया और जब उसका खेल पकड़ में आ गयातो चुपचाप अपने फर्जी डाटा को डिलीट कर माफी मांग ली। इस साजिश की शुरुआत 11 अगस्त 2025 को हुईजब संजय कुमार ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनावों को लेकर चुनाव आयोग को सफाई देनी चाहिए। उसने सीएनबीसी आवाज जैसे बड़े चैनल पर जाकर अपनी बात को और हवा दी। 17 अगस्त 2025 को संजय कुमार ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कियाजिसमें महाराष्ट्र के चुनावी डेटा का दावा पेश किया गया। इस डेटा में कहा गया कि नासिक वेस्ट में 2024 के लोकसभा चुनाव से विधानसभा चुनाव तक वोटरों की संख्या 47.38 प्रतिशत बढ़ीजबकि हिंगना में 43.08 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ये आंकड़े देखने में तो चौंकाने वाले थेलेकिन इनकी सच्चाई कहीं और थी। इस फर्जी डेटा को शेयर करते ही हंगामा मच गया। कांग्रेस ने इसे दोनों हाथों से लपक लिया। कांग्रेसी नेताओं ने इसे एटम बम तक कह डाला। लेकिन सच्चाई यह थी कि ये सारा डेटा झूठ का पुलिंदा थाजिसे संजय कुमार ने जानबूझकर गढ़ा था। बाद में पता चला कि उसकी टीम ने 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के डेटा को गलत तरीके से पढ़ा और तुलना कीजिससे ये भ्रामक आंकड़े सामने आए।

संजय कुमार ने अपनी साजिश को और मजबूत करने के लिए नवभारत टाइम्स में एक ओपिनियन आर्टिकल लिखाजो 18 अगस्त 2025 को प्रकाशित हुआ। इस लेख में उसने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उठे विवाद को फिर से हवा दी। उसने राहुल गांधी के उस दावे को दोहरायाजिसमें कहा गया था कि प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में फर्जी वोटर जोड़े गए और वोट प्रतिशत बढ़ाकर धांधली की गई। विपक्ष का तर्क था कि मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र में पांच महीनों में मतदाता सूची में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुईऔर कुछ बूथों पर 20-50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई। संजय ने इसको आधार बनाकर चुनाव आयोग पर उंगली उठाई और उसे असफल ठहराने की कोशिश की।

Read More कर्नाटक का नंदिनी दूध वैश्विक स्तर पर उपलब्ध

संजय ने लिखा कि चुनाव आयोग को दोनों चुनावों की मतदाता सूचि सार्वजनिक करनी चाहिए थीलेकिन उसने ऐसा नहीं कियाजो उसकी नाकामी को दर्शाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग ने 24 दिसंबर 2024 को कांग्रेस को लिखित जवाब दे दिया थाजिसमें इन आरोपों को निराधार और बेतुका करार दिया गया था। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी ये जवाब रखालेकिन संजय कुमार ने इसे नजरअंदाज कर दिया और अपना एजेंडा चलाया।

Read More यूट्यूबर समीर का लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त होने की संभावना

जब इस फर्जी डेटा की पोल खुलने लगीतो संजय कुमार को मजबूरी में पीछे हटना पड़ा। उसने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और 18 अगस्त 2025 की रात एक माफी ट्वीट जारी किया। उसने लिखामैं महाराष्ट्र चुनावों को लेकर किए गए ट्वीट्स के लिए दिल से माफी मांगता हूं। 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के डेटा की तुलना में गलती हो गई। हमारी डेटा टीम ने इसे गलत पढ़ लिया। ट्वीट हटा दिया गया है और मेरा इरादा किसी तरह की गलत जानकारी फैलाने का नहीं था। लेकिन क्या ये माफी सचमुच दिल से आईबिल्कुल नहीं! ये तो बस कानूनी कार्रवाई से बचने का एक सस्ता नाटक था। सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इसकी आलोचना की और कहा कि ये माफी मजबूरी में दी गई है। कई लोगों का मानना है कि संजय ने जानबूझकर गलत डेटा फैलायाताकि कांग्रेस को फायदा हो और जब पकड़ा गयातो उसने पीछे हटने का ढोंग किया।

Read More कर्नाटक यातायात जुर्माना छूट योजना से केवल तीन दिनों में ११ करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्रित

राहुल गांधी ने संजय कुमार के फर्जी डेटा पर आंख मूंदकर भरोसा किया और अपनी सारी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी। वैसेराहुल की कितनी प्रतिष्ठा बची हैअब इसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा पा रहा। सीएसडीएस ने अपनी गलती मानीतो राहुल और उसके विदेशी हैंडलर्स का सपना धराशायी हो गया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ये सारी साजिश कांग्रेस के विदेशी समर्थकों के इशारे पर रची गई थीताकि भारत की चुनावी प्रणाली को बदनाम किया जा सके। राहुल का ये कदम न सिर्फ उसकी अज्ञानता को दिखाता हैबल्कि उसकी टीम की लापरवाही और जल्दबाजी को भी उजागर करता है।

सीएसडीएस कोई साधारण शोध संस्थान नहीं है। यह एक ऐसी मशीन हैजो विदेशी फंडिंग और राजनीतिक एजेंडा के बल पर देश को अंदर से कमजोर करने का काम कर रही है। फोर्ड फाउंडेशनगेट्स फाउंडेशनआईडीआरसी (कनाडा)डीएफआईडी (यूके)नॉराड (नॉर्वे)ह्यूलेट फाउंडेशन और डच एजेंसियों जैसे संगठनों से मिलने वाला पैसा सीएसडीएस को हिंदू समाज को जाति के आधार पर बांटने और गलत नैरेटिव बनाने में मदद करता है। इसके लोकनीति प्रोग्राम के तहत हिंदुओं को ओबीसीईबीसीदलितऔर सवर्ण में बांटकर वोटिंग पैटर्न पर डेटा जारी किया जाता हैजो द हिन्दू और  जैसे अखबारों में बड़े-बड़े शीर्षकों के साथ छपता है। लेकिन मुसलमानों की अंदरूनी जातीय दरारों (जैसे दलित मुसलमानअशरफअज्लाफअरज़ल) पर चुप्पी साध ली जाती है। ये साफ है कि सीएसडीएस का मकसद हिंदू समाज को तोड़ना और कांग्रेस को फायदा पहुंचाना है। योगेंद्र यादव से लेकर संजय कुमार तकये लोग लगातार इस एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। ये कोई भूल नहींबल्कि एक सोची-समझी साजिश हैजिसका मकसद भारत की एकता को कमजोर करना है।

कांग्रेस का एक और झूठ बेनकाब

राहुल गांधी ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआरके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वोट अधिकार यात्रा के तहत गरीब लोगों के वोट काटे जाने का प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। इन्हीं में एक नाम रंजू देवी का भी है। रंजू देवी को 18 अगस्त 2025 को राहुल गांधी की औरंगाबाद सभा में वोटर लिस्ट से नाम कटने की शिकायत करते सुना गया था। रंजू देवी ने दावा किया था कि सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि परिवार में भी 6 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटा है। इसके बाद अब रंजू देवी का वीडियो सामने आया हैजिसमें वह बता रहीं है कि वार्ड सचिव के कहने पर उन्होंने यह दावा किया। रंजू देवी बताती हैं कि वो सचिव उन्हें बहकाकर ले गए कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आपकी समस्या का समाधान करेंगे। रंजू देवी आगे कहती हैंहम देहात की महिला हैंजैसा जो बताता है वो सुन लेते हैं। राहुल गांधी ने रंजू देवी को बहका कर झूठ तो बुलवा लिया लेकिन तथ्यों को नहीं छिपा सके। BLO ने रंजू देवी को 01 अगस्त 2025 को बनी नई वोटर लिस्ट भी दिखाईजिसमें उन्होंने अपना और परिवार समेत लोगों का नाम पाया। रंजू देवी ने वोटर लिस्ट देखकर कहा कि अब वे संतुष्ट हैं।

#चुनावआयोग, #राहुलगांधी, #कांग्रेस, #फर्जीडेटा, #भारतीयराजनीति, #ElectionCommission, #FakeData, #PoliticalNews, #IndiaPolitics, #CongressExposed