दिल्ली पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला
केंद्रीय मंत्री दिल्ली की सीएम ने किया स्वागत
नई दिल्ली, 17 अगस्त (एजेंसियां)। नासा के एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अमेरिका से भारत लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और छात्रों ने उनका स्वागत किया। शुभांशु ने 18 दिन के मिशन में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। उनके साथ गगनयान मिशन के बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर भी लौटे। सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री जितेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट पर मौजूद शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला का स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि शुभांशु शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद वह लखनऊ जाएंगे। शुभांशु के साथ भारत के गगनयान मिशन के लिए चुने गए एक और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे। वह आईएसएस मिशन के लिए भारत के बैकअप अंतरिक्ष यात्री थे।
#शुभांशुशुक्ला, #भारतीयअंतरिक्षयात्री, #इसरो, #भारतीयअंतरिक्षकार्यक्रम, #भारतकागौरव, #Delhi, #IndianAstronaut, #SpaceMission