29 आतंकी समूहों से जुड़ा जैश का आतंकी गिरफ्तार
अनंतपुर, 17 अगस्त (एजेंसियां)। आंध्र प्रदेश में श्री सत्य साईं अनंतपुर ज़िला पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नूर मोहम्मद (40) के रूप हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आज रात में उसे अदालत में पेश कर सकती है।
पुलिस की पकड़ में आया नूर मोहम्मद मूल रूप से धर्मावरम का रहने वाला है। स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की टीम ने उसे धर्मावरम से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नूर की पहचान जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े लगभग 29 आतंकवादी समूहों के प्रमुख सदस्य के रूप में की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नूर भारत में मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद की ओर मोड़ने के लिए उकसाने का काम करता था। पुलिस नूर के मोबाइल फ़ोन के डेटा का गहन विश्लेषण कर कर रही है।
एनआईए ने धर्मावरम के कोटा इलाके में नूर मोहम्मद के घर पर छापा मारा, तो पता चला है कि वह एक होटल में रसोइया का काम करता है। एनआईए अधिकारियों ने नूर के घर की भी तलाशी ली और वहां से 16 सिम कार्ड ज़ब्त किए। आईबी अधिकारियों ने बताया कि वह भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के व्हाट्सएप ग्रुपों का सदस्य है। वह ऑनलाइन कॉल के जरिये पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लोगों से बात करता था। साथ ही, अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में ऐसे छात्रों की पहचान की है, जिनके आतंकवादी संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से संबंध हैं।
आईबी अधिकारियों ने बताया कि खुफिया एजेंसियां आंध्र प्रदेश में दस संदिग्धों की पहचान की है। विजयवाड़ा में चार और उपनगरों में छह अन्य की पहचान की गई है। वे एसी मैकेनिक का काम करते थे और कुछ मस्जिदों के पास भीख मांगते थे, झोपड़ियों में काम करते थे और सिमी के लिए काम करते थे। इन संदिग्धों ने 30 साल से अधिक आतंकी संगठन को समर्थन देते हुए आम आदमी की तरह पेश आते और छोटे उप नगरों में अपना ठिकाना बनाकर पुलिस के निगरानी से बचते रहे। श्री सत्य साईं अनंतपुर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नरसिंहप्पा ने बताया हमें पता चला कि नूर मोहम्मद एक प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का सदस्य है। हमने कुछ सिम कार्ड ज़ब्त किए हैं। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नूर के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से संबंधों की और गहराई से जांच की जा रही है। क्योंकि वह जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुपों का सदस्य है। जांच में पता चला है कि नूर ने व्हाट्सएप ग्रुपों में ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनसे युवा आतंकवाद की ओर आकर्षित हुए हैं।
#जैशएमोहम्मद, #आतंकीगिरफ्तार, #भारतीयसुरक्षाबल, #आतंकवादकेखिलाफ, #राष्ट्रीयसुरक्षा, #IndiaFightsTerror, #TerroristArrest, #JaishTerrorist