सीमा समस्या के समाधान की द्विपक्षीय पहल

 डोभाल के न्यौते पर भारत आ रहे चीन के विशेष प्रतिनिधि

 सीमा समस्या के समाधान की द्विपक्षीय पहल

नई दिल्ली17 अगस्त (एजेंसियां)। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्यविदेश मंत्री एवं भारत-चीन सीमा मसले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि वांग यी 18 से 20 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यह यात्रा भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और भारत के विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल के निमंत्रण पर हो रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान वांग यी और डोभाल के बीच भारत-चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों (एसआर) की 24वीं दौर की वार्ता आयोजित की जाएगी। यह वार्ता दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के समाधान की दिशा में निरंतर चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। देश के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर भी अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस बैठक में दोनों देशों के बीच आपसी हितोंक्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। यह मुलाकात भारत-चीन संबंधों को संतुलित और रचनात्मक दिशा में आगे ले जाने का अवसर प्रदान करेगी।

चीन के विदेश मंत्रालय ने भी अपने आधिकारिक बयान में वांग यी की भारत यात्रा की पुष्टि की है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 18 से 20 अगस्त तक विदेश मंत्री और भारत-चीन सीमा मसले पर चीन के विशेष प्रतिनिधि वांग यी भारत की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वे भारत की ओर से विशेष प्रतिनिधि अजीत डोभाल के साथ भारत-चीन सीमा विवाद पर विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं दौर की वार्ता करेंगे। यह यात्रा भारत सरकार के निमंत्रण पर हो रही है।

विशेषज्ञों के अनुसारयह वार्ता भारत-चीन सीमा मसले पर चल रही जटिलताओं के समाधान और परस्पर विश्वास बहाली के लिए एक अहम अवसर है। दोनों देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों के बीच यह संवाद ऐसे समय हो रहा है जब क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सहयोग की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।

Read More दक्षिण कन्नड़ में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

#भारतचीनसंबंध, #AjitDoval, #BorderTalks, #चीनकेविशेषप्रतिनिधि, #IndiaChinaDialogue, #सीमासमस्या, #Diplomacy, #BilateralRelations

Read More  11 साल में आम आदमी की मुट्ठी में आए बैंक