11 साल में आम आदमी की मुट्ठी में आए बैंक

प्रधानमंत्री जन धन योजना के ग्यारह वर्ष पूरे हुए

 11 साल में आम आदमी की मुट्ठी में आए बैंक

56.16 करोड़ खातों में 2.68 लाख करोड़ जमा

नई दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री जन धन योजना ने ग्यारह वर्षों में 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोलकर वित्तीय समावेशन का नया अध्याय लिखा है। महिलाओं की भागीदारीगरीबों की सुरक्षा और सीधे लाभांतरण से यह योजना गरीबों की जीवन रेखा बन गई है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के 11 साल पूरे हो गए। अब से ग्यारह साल पहले भारत आर्थिक रूप से बहुत अलग था। करोड़ों लोग ऐसे थे जिनके पास न तो कोई बैंक खाता था और न ही औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच। खासकर ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में आम लोग अपनी मेहनत की कमाई घर में रखते थे या फिर ऊंचे ब्याज पर साहूकारों से कर्ज लेते थे। नतीजा यह होता कि गरीबी और कर्ज का बोझ कभी कम नहीं होता। आर्थिक सुरक्षा तो उन परिवारों के लिए दूर का सपना था। ऐसे माहौल में 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की। इसका मकसद थाहर भारतीय को बैंकिंग से जोड़नाहर परिवार को वित्तीय पहचान देना और हर नागरिक को आर्थिक सुरक्षा दिलाना।

इस योजना ने बैंकिंग की दुनिया को आम आदमी के दरवाजे तक पहुंचा दिया। जीरो बैलेंस खातेआसान केवाईसी प्रक्रियारुपे डेबिट कार्ड और बीमा जैसी सुविधाओं ने गरीबों के लिए बैंक को सहज और सुलभ बना दिया। ग्यारह साल के इस सफर में जन धन योजना ने जो बदलाव किएवे अपने आप में ऐतिहासिक हैं। आज 56 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में जमा राशि बढ़कर 2.67 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई हैजबकि 2015 में यह महज़ 15,670 करोड़ रुपए थी। इस योजना की सबसे अहम खासियत यह रही कि इसका सबसे बड़ा फायदा गरीब और ग्रामीण भारत को मिला। करीब 67 प्रतिशत खाते गांव और अर्ध-शहरी इलाकों में खुले और खास बात यह है कि कुल खातों में 56 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर हैं।

यानि, पहली बार लाखों महिलाएं अपनी आर्थिक पहचान के साथ बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा बनीं। इन खातों के साथ सरकार ने सीधे लाभ पहुंचाने की व्यवस्था भी खड़ी की। अब मनरेगा की मजदूरी होगैस सब्सिडी हो या किसी अन्य योजना का लाभ सारा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है। बिचौलियों की भूमिका खत्म हो गई और लोगों का विश्वास भी बैंकिंग व्यवस्था में बढ़ा है। जन धन योजना सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहीबल्कि इसने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी। गांव की महिलाएंजो पहले नकद बचत रखती थींअब अपने खाते में पैसा जमा करती हैं। दिहाड़ी मजदूरों और छोटे किसानों को सीधे खातों में मजदूरी और सब्सिडी मिलती है। दुर्घटना बीमा और ओवरड्राफ्ट सुविधा ने गरीब परिवारों को आकस्मिक हालात में सहारा दिया।

Read More बरेली धर्मांतरण गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन

इस योजना ने डिजिटल भुगतान को भी नई गति दी है। अब तक 38 करोड़ से ज्यादा रुपे कार्ड जारी हो चुके हैं। यूपीआई और डिजिटल लेन-देन में भारत ने दुनिया में नेतृत्व हासिल किया है और इसमें जन धन योजना की बड़ी भूमिका रही है। जन धन योजना ने दुनिया में भी भारत का नाम रौशन किया। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में इसका नाम शामिल हुआ जब सिर्फ एक हफ्ते में 1.8 करोड़ खाते खोले गए। यह किसी भी देश में अब तक की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल साबित हुई। ग्यारह वर्षों में औसत जमा राशि भी कई गुना बढ़ी है। 2015 में एक खाते में औसतन 1,300 रुपए रहते थेजो अब बढ़कर लगभग 4,768 रुपए हो गए हैं। इसका मतलब है कि लोग न सिर्फ खाते खोल रहे हैं बल्कि नियमित रूप से उनमें बचत भी कर रहे हैं। साल 2024-25 में ही करीब 6.9 लाख करोड़ रुपए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत सीधे खातों में ट्रांसफर किए गए। यह सरकार की पारदर्शिता और जन धन योजना की सफलता का जीता-जागता सबूत है।

Read More  सीएम मृतकों के परिजनों ने एलजी के खिलाफ खोला मोर्चा

ग्यारह साल बाद आज साफ दिखता है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना ने गरीब और वंचित तबकों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव लाया है। यह केवल बैंक खाता खोलने की योजना नहीं रहीबल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता देने की एक राष्ट्रीय मुहिम बन चुकी है। महिलाओं को आर्थिक ताकत मिली हैग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग की पहुंच हुई है और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचने लगा है। इस योजना ने भारत में वित्तीय समावेशन की परिभाषा बदल दी है।

Read More उद्योग और व्यापार से जुड़े 99% आपराधिक कानून खत्म होंगे

#प्रधानमंत्रीजनधनयोजना, #PMJDY, #FinancialInclusion, #जनधनयोजना, #BankingForAll, #India, #ModiGovernment, #FinancialReform, #BankingSector, #11YearsPMJDY